22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

USA vs PAK T20 World Cup: 'फिक्सर' ने पाकिस्तान को किया बेहाल, सुपर ओवर में फेंकी गईं 17 बॉल, अमेरिका जीता

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटफैंस की अब तो आदत सी हो गई होगी. आखिर यह पहला मौका नहीं है जब वर्ल्ड कप में उनकी टीम उलटफेर का शिकार हुई है. टी20 वर्ल्ड कप का तो इतिहास ही पाकिस्तान की हार के साथ शुरू होता है. भारत ने 2007 में खेले गए पहली टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया था. वह मुकाबला भी पहले टाई हुआ और फिर उसे भारत ने जीता. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान फिर हार गया. अमेरिका ने पहले मुकाबला टाई किया और फिर सुपर ओवर में जीत दर्ज की. आइए जानते हैं कि अमेरिका ने सुपर ओवर में बाजी कैसे पलटी.

पाकिस्तान और अमेरिका का मैच गुरुवार देर रात डलास में खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159/7 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में अमेरिका की पारी भी 3 विकेट पर 159 रन पर ठहरी. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया. पाकिस्तान ने सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर को गेंदबाजी सौंपी. वही आमिर जिन पर कभी स्पॉट फिक्सिंग के चलते बैन लगा था. इसे संयोग कहिए या दुर्योग लेकिन आमिर इस बार भी पाकिस्तान के लिए विलेन साबित हुए. सुपर ओवर में पहले अमेरिका ने की बैटिंग की. उसकी ओर से एरॉन जोंस (Aaron Jones) और हरमीत सिंह (Harmeet Singh) ने मोर्चा संभाला.

सुपर ओवर में अमेरिका की बैटिंग
पहली गेंद: एरॉन जोंस ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर चौका लगाया. जोंस ने ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई शॉर्ट गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. (अमेरिका: 4/0)

दूसरी गेंद: एरॉन जोंस ने यॉर्कर लेंथ की गेंद को लॉन्गऑन पर पुश करके दो रन बनाए. (अमेरिका: 6/0)

तीसरी गेंद: आमिर का बेहतरीन यॉर्कर. एरॉन जोंस ने किसी तरह विकेट बचाया. अमेरिकी बैटर एक रन के लिए दौड़े. (अमेरिका: 7/0)

चौथी गेंद (वाइड): लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को रिजवान अधूरे तरीके से ही रोक पाए. वाइड के साथ एक रन बाई भी मिला. (अमेरिका: 9/0)

चौथी गेंद: एरॉन जोंस ने फुलटॉस गेंद को स्क्वेयर लेग पर खेलकर एक रन लिया. (अमेरिका: 10/0)

पांचवीं गेंद (वाइड): लेग स्टंप के बाहर की गेंद को रिजवान ठीक से नहीं पकड़ पाए. अमेरिकी बैटर्स ने एक रन दौड़कर भी लिया. (अमेरिका: 12/0)

पांचवीं गेंद: एरॉन जोंस ने कवर पर खेलकर दो रन बनाए. (अमेरिका: 14/0)

छठी गेंद (वाइड): आमिर ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर गेंद फेंकी. हरमीत नॉन स्ट्राइक एंड से बाई रन के लिए दौड़े. रिजवान ने थ्रो किया, लेकिन ना तो गेंद स्टंप पर लगी और ना ही उसे पकड़ने के लिए कोई बैकअप कर रहा था. नतीजा अमेरिकी बैटर्स ने 2 रन दौड़ लिए. (अमेरिका: 17/0)

छठी गेंद: जोंस ने एक रन बनाया. दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट. (अमेरिका: 18/1). इस तरह पाकिस्तान ने सुपर ओवर में 7 रन एक्स्ट्रा दिए.

अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने सुपरओवर फेंका. हालांकि, उन्होंने इस ओवर में 2 वाइड गेंदें भी फेंकी. यानी सौरभ ने सुपरओवर में कुल 8 गेंदें फेंकीं लेकिन पाकिस्तान इसका फायदा नहीं उठा पाया.
पाकिस्तानी बैटर इस सुपरओवर में सिर्फ 13 रन बना सके. इस तरह अमेरिका ने सुपर ओवर जीतकर अपने दो पॉइंट पक्के कर लिए और पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया.

Tags: Icc T20 world cup, Mohammad amir, Pakistan cricket, T20 World Cup, United States of America



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article