0.2 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप से दो लोगों की मौत

Must read

बीजिंग न्यूज़ : चीन के युन्नान प्रांत के क्यूआओजिआ काउंटी में भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता पांच मापी गई है। एक व्यक्ति मलबे में दबा हुआ है और बचाव दल भूकंप वाले स्थान के लिए रवाना हो गया है। चीन भूकंप नेटवर्क केन्द्र के अनुसार भूकंप के झटके सोमवार रात नौ बज कर 47 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र जमीन से आठ किलोमीटर की गहराई पर था और इसके झटके क्यूजिंग शहर के हूजे काउंटी,झाओतोंग और शिएनवेई शहरों तथा चुशियोंग यी स्वायत्त प्रान्त में महसूस किए गए। क्यूआओजिआ काउंटी की सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए 16 जगहों पर बचाव दलों को भेजा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article