22 C
Munich
Wednesday, April 16, 2025

Yrkkh: कावेरी ने क्यों अचानक बदल लिया अपना फैसला? अरमान की फर्म में वापसी से सब रह गए हैरान!

Must read


नई दिल्ली : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत होती है कावेरी के एक चौंकाने वाले फैसले से. वो कहती है कि अब वो चाहती है कि अरमान वापस फर्म में आ जाए. सभी हैरान हो जाते हैं. संजय पूछता है कि उसने अचानक ऐसा क्यों सोचा. कावेरी बताती है कि मनोज और चारु ने उसे फर्म की सच्चाई बताई, जिससे उसकी सोच बदल गई.

हालांकि, अरमान अब भी फर्म में वापस आने के लिए तैयार नहीं होता. उसने मन बना लिया है कि वो नहीं लौटेगा. तभी विद्या उसे याद दिलाती है कि उसने दक्ष और पूकी को बेहतर जिंदगी देने का वादा किया था. वो उसे रोहित की जगह लेने को कहती है. अभिरा उसे समझाती है कि कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए. थोड़ी सोच-विचार के बाद अरमान मान जाता है कि वो डक्ष और पूकी के लिए फर्म में वापसी करेगा.

अभिरा की उलझन

अरमान के फैसले से अभिरा हैरान रह जाती है. तभी अरमान कहता है कि अभिरा को भी फर्म में लौटना चाहिए. कावेरी तुरंत हां कह देती है, लेकिन अभिरा खुद को लेकर उलझन में पड़ जाती है. अरमान उसे टॉप पोजीशन दिलवाने की बात करता है, लेकिन अभिरा कहती है कि वो किसी दबाव में मिली पोस्ट नहीं चाहती. वह अपनी जगह खुद कमाना चाहती है.

संजय और अरमान की बहस

अरमान अभिरा का सपोर्ट करता है और कहता है कि संजय उसके साथ गलत कर रहा है. संजय सफाई देता है कि वो तो बस उसे वापस लाने की कोशिश कर रहा था. कावेरी आखिरकार अरमान की बात मान जाती है और अभिरा व अरमान दोनों फर्म में वापस आ जाते हैं.

अब कावेरी को भरोसा है कि पोद्दार फर्म फिर से ऊंचाई पर पहुंचेगी. अभिरा अरमान से उसके बिजनेस के बारे में पूछती है. तभी कृष मदद की पेशकश करता है, जिसपर संजय ताना मारता है. अरमान तुरंत कृष को जॉब दे देता है और संजय को चुप करा देता है.

भावनाओं से जुड़ी एक याद

विद्या, जो अब भी रोहित की यादों से जुड़ी हुई है, अरमान को रोहित का कोट पहनने को देती है. कोट पहनते ही अरमान को रोहित की सारी यादें घेर लेती हैं. इसके बाद, अरमान और अभिरा दोनों अपने-अपने रोल में ऑफिस में शामिल हो जाते हैं.

विद्या चाहती है कि अरमान रोहित की जगह बैठे. लेकिन अभिरा को कावेरी की मंशा पर शक होता है. वो पूछती है कि क्या उसने उसे इसलिए बुलाया क्योंकि वो कभी ‘पोद्दार’ नाम का इस्तेमाल नहीं करती थी. कावेरी साफ कह देती है कि वो जानती है कि पूकी के जन्म के बाद अरमान और अभिरा इस घर को छोड़ देंगे. अभिरा उसे समझाती है कि उसका ये डर एक भ्रम है.

कीयारा का टूटना और अभीर का धोखा

दूसरी ओर, कीयारा को अभीर के अफेयर के बारे में पता चलता है और वो टूट जाती है. अभीर उसे शांत करने की कोशिश करता है लेकिन उसी समय चारु से मिलने का भी प्लान बनाता है. कीयारा ये सब आसानी से नहीं छोड़ती, वो उसे रंगे हाथ पकड़ने की प्लानिंग करती है.

ऑफिस में, अभिरा फिर से अपने काम में लग जाती है. अरमान उससे बात करता है कि कैसे वे ऑफिस की जिम्मेदारियों के साथ-साथ रूही और डक्ष की देखभाल भी संभालेंगे. वो अभिरा के विचारों का सपोर्ट करता है. बाद में, अरमान महसूस करता है कि रोहित का कोट अब उसे ठीक से नहीं आता, लेकिन वो विद्या के लिए उसे पहने रहता है. अभिरा चुपचाप देखती है और सोचती है कि ये सही नहीं है कि विद्या, अरमान से उम्मीद कर रही है कि वो रोहित की जगह ले ले.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article