21.1 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

कौन होगा KBC का अगला होस्ट? अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए SRK टॉप चॉइस, ऐश्वर्या राय भी बनीं दावेदार

Must read


Last Updated:

Amitabh Bachchan KBC: अमिताभ बच्चन का ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी का पॉपुलर शो है. बिग बी शो को 25 सालों से होस्ट कर रहे हैं. खबर है कि वह शो को छोड़ना चाहते हैं और अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह लेने के लिए तीन नाम…और पढ़ें

क्या ‘केबीसी’ को छोड़ने वाला हैं अमिताभ बच्चन?

हाइलाइट्स

  • शाहरुख खान KBC के होस्ट के लिए टॉप चॉइस बने.
  • ऐश्वर्या राय और एमएस धोनी भी दावेदारों में शामिल.
  • अमिताभ बच्चन 25 साल से KBC होस्ट कर रहे हैं.

नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट के रूप में बड़ी पहचान बनाई है. उन्होंने साल 2000 से इस पॉपुलर क्विज शो को होस्ट करने की शुरुआत की थी, जब वह 52 साल के थे. इन दिनों ‘केबीसी’ का 16वां सीजन चल रहा है. 82 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन अपने काम के बोझ को कम करना चाहते हैं. खबरें हैं कि उन्होंने चैनल से शो के लिए नया होस्ट ढूंढने के लिए कहा है. ऐसे में अगर अमिताभ बच्चन शो को छोड़ना चाहते हैं, तो कौन उनका बेहतर ऑप्शन हो सकता है. जानिए हाल ही में हुई एक रिसर्च में क्या खुलासा हुआ.

हमारी सहयोगी वेबसाइट मनी कंट्रोल में छपी एक खबर के अनुसार, हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और रेडिफ्यूजन के रेड लैब ने एक रिसर्च सर्वे किया. इसमें शाहरुख खान ‘कौन बनेगा करोड़पति शो’ में अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प बनकर उभरे हैं. यह सर्वे हिंदी भाषी क्षेत्रों में 768 लोगों (408 पुरुष, 360 महिलाएं) के बीच किया गया.

टॉप 3 में है इन सितारों के नाम
रिसर्च में यह भी पता चला कि ‘केबीसी’ के अगले सीजन में अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए शाहरुख खान के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, महेंद्र सिंह धोनी भी लोगों की पसंद बने हैं. हालांकि, अभी तक यह ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया गया है कि केबीसी का अगला होस्ट कौन होगा.

शाहरुख खान को मिले सबसे ज्यादा वोट
शाहरुख खान स्टार टीवी पर KBC के सीजन 3 को होस्ट कर चुके हैं, लेकिन ऑडियंस से उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. शुरुआत में शो की रेटिंग्स अच्छी थीं, लेकिन होस्ट बदलने के बाद गिर गई थी. हालांकि, अब किंग खान लोगों के पसंदीदा एक्टर बन गए हैं और वह 63 फीसदी वोटों के साथ अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए शीर्ष दावेदार के रूप में उभरे हैं.

ऋषि कपूर का 52 साल पुराना वो तगड़ा रिकॉर्ड, जिसे बॉक्स ऑफिस पर तोड़ना तो दूर, आज तक कोई छू भी नहीं पाया

महेंद्र सिंह धोनी को मिले 37 फीसदी वोट
हैरानी की बात यह है कि अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी केबीसी के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरी हैं और रिसर्च में आधे से अधिक लोगों ने उन्हें अपनी पसंद के रूप में चुना है. 51 फीसदी लोगों ने ऐश्वर्या को अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए वोट दिया. वहीं, पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी को KBC के होस्ट के लिए 37 फीसदी वोट मिले हैं.

homeentertainment

कौन होगा KBC का अगला होस्ट? अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए SRK टॉप चॉइस



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article