0.7 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

Laughter Chefs PROMO: अब्दु रोजिक बने 'इंटरनेशनल पुष्पा', एल्विश यादव के साथ की मस्ती, किचन में मचा तूफान

Must read



Last Updated:

Laughter Chefs के नए प्रोमो में अब्दु रोजिक ने ‘इंटरनेशनल पुष्पा’ के अंदाज में एंट्री ली. इस जोड़ी की किचन में मस्ती और हंसी का धमाल देखने लायक है. ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का पहला एपिसोड 25 जनवरी 2025 को ऑन-एयर होगा. प्रोमो रिलीज होने…और पढ़ें

नई दिल्ली : फेमस कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ एक बार फिर हंसी और मजेदार किचन के एक्सपीरिएंस के साथ लौट रहा है. सीजन 2 में कई पुराने चेहरों की वापसी के साथ-साथ नए सितारे भी शो की चमक बढ़ाएंगे. इस बार शो में मेन फेस होंगे सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव और छोटे भाईजान के नाम से फेमस अब्दु रोजिक. शो शुरू होने से पहले चैनल ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. प्रोमो में अब्दु और एल्विश की जोड़ी किचन में हंसी के ठहाके लगाते हुए डोसा बनाने की कोशिश करती नजर आती है.

अब्दु बार-बार एल्विश से कहते हैं, ‘डोसा और कुरकुरा बनाओ.’ भारती सिंह अपनी मजेदार हरकतों से सबको गुदगुदाते हुए गाना गाती हैं, वहीं कृष्णा अभिषेक चुपके से अब्दु और एल्विश का समान चुराने की कोशिश करते हैं, लेकिन पकड़े जाते हैं. इसके बाद अब्दु उन्हें डांटते हैं. प्रोमो में अब्दु अपने अनोखे अंदाज में कहते हैं, ‘नेशनल नहीं, इंटरनेशनल है साला!.

शो में होंगे ये बड़े नाम

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में सिर्फ अब्दु और एल्विश ही नहीं, बल्कि कई बड़े नाम शामिल हैं. शो में लोगों को हंसाने और स्वाद का तड़का लगाने के लिए राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक,कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन,सुदेश लहरी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल जैसे सितारे मौजूद होंगे.

शो को होस्ट करेंगी अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीतने वाली भारती सिंह और साथ में होंगे सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह, जो अपने कुकिंग टिप्स और मजेदार टिप्पणियों से चार चांद लगाएंगे.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article