20.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

Khatron Ke Khiladi 14: जैकी श्रॉफ की लाडली कृष्णा हुईं घायल, गर्व से दिखाई अपनी गंभीर चोट

Must read


नई दिल्ली: ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 14 दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. इसमें एंटरटेनमेंट जगत के तमाम सितारों ने हिस्सा लिया है. जैकी श्रॉफ की लाडली कृष्णा श्रॉफ भी शो में शामिल हुईं. वे अपनी एडवेंचरस एक्टिविटीज के लिए जानी जाीत हैं. उन्होंने हाल में पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में अपनी ताकत और आत्मबल का प्रदर्शन किया. एक इंटेन्स चैलेंज के दौरान, श्रॉफ की कोहनी पर गंभीर चोट लग गई. डरने के बजाय, उन्होंने अपना निडर रवैया दिखाते हुए, गर्व के साथ इस चोट को स्वीकार किया.

हम कृष्णा श्रॉफ को एक सोशल मीडिया पोस्ट में एक सच्चे चैंपियन की तरह चोट के निशान दिखाते हुए देख सकते हैं. उनके फैंस और फॉलोअर्स ने पोस्ट पर फौरन सपोर्ट और प्रशंसा के मैसेज की बाढ़ ला दी, उनकी बहादुरी और पॉजिटिव आउटलुक के लिए उनकी प्रशंसा की. ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लेना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. अपने कठिन टास्क और खतरनाक स्टंट के लिए जाना जाने वाला यह शो हाई लेवल की शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति की मांग करता है.

कृष्णा श्रॉफ ने दिखाया अपना दम
कृष्णा की न सिर्फ इन चैलेंजेज का सामना करने की क्षमता बल्कि उनके द्वारा छोड़े गए निशानों का जश्न मनाने की क्षमता भी उनके किरदार के बारे में बहुत कुछ कहती है. कृष्णा श्रॉफ जीवन के प्रति अपने निडर रवैये से कई लोगों को प्रेरित करती हैं और यह साबित करती हैं कि सच्ची ताकत चुनौतियों का डटकर सामना करने और बताने के लिए कहानियां और दिखावा करने के लिए चोटों के साथ उभरने में होती है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article