21.6 C
Munich
Friday, July 18, 2025

ACP प्रद्युमन के साथ दिखे पार्थ समथान, BTS वीडियो वायरल, फैंस बोले– Comeback चाहिए!

Must read


नई दिल्ली : टेलीविजन एक्टर पार्थ समथान इन दिनों सुर्खियों में हैं और वजह है उनका CID 2 जैसे आइकॉनिक शो में एंट्री लेना. पार्थ अब शो में नए ACP ‘आयुष्मान’ का रोल प्ले कर रहे हैं. जैसे ही उन्होंने अपने किरदार का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई.

जबसे पार्थ के CID 2 में आने की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर ये चर्चा भी तेज हो गई कि उन्होंने शिवाजी साटम उर्फ ACP प्रद्युमन को रिप्लेस कर दिया है. लेकिन सच्चाई कुछ और है. पार्थ ने खुद साफ किया है कि वे शो में ACP आयुष्मान के रोल में हैं, ना कि प्रद्युमन के रिप्लेसमेंट के तौर पर.

शिवाजी साटम के साथ शूटिंग का एक्सपीरिएंस

हाल ही में पार्थ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो शेयर किया, जिसमें वे शिवाजी साटम के साथ शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों एक्टर्स हाथ मिलाते और मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं.कैप्शन में पार्थ ने लिखा- ‘ACP प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम के साथ शूटिंग करना एक शानदार और मजेदार एक्सपीरिएंस था. वे वाकई में एक जेम हैं.’

अपने किरदार के प्रोमो वीडियो के साथ पार्थ ने एक लंबा इमोशनल नोट भी लिखा- ‘CID भारतीय टेलीविजन का सबसे आइकॉनिक और लंबे समय तक चलने वाला शो रहा है. प्रद्युमन, दया और अभिजीत जैसे किरदारों को देख कर हम बड़े हुए हैं. ऐसे शो का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.’ इसी पर फैंस बोले- comeback तो बनता है..

पहले रिजेक्ट किया था रोल, जानिए क्यों?

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पार्थ ने खुलासा किया कि शुरुआत में उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया था. ‘मैं खुद को ACP प्रद्युमन के किरदार में नहीं देख पा रहा था. साथ ही शो की पुरानी कास्ट और सीनियर्स का मुझे ‘सर’ कहना थोड़ा अजीब लग रहा था. लेकिन मेकर्स ने मुझे दोबारा सोचने को कहा और आखिरकार मैंने ये रोल स्वीकार कर लिया.’

शो की कहानी

CID 2 की कहानी अब ACP प्रद्युमन की हत्या के गुनहगार ‘बारबोसा’ की तलाश पर केंद्रित है. लेकिन ये सिर्फ एक मिशन नहीं रह गया, अब ये एक इमोशनल जर्नी है. पुराने CID अधिकारियों और नए लीडरशिप के बीच का टकराव भी कहानी में गहराई ला रहा है.

फैंस के रिएक्शन

जहां कुछ लोग शो के नए ट्विस्ट से खुश हैं, वहीं कुछ अब भी ACP प्रद्युमन की वापसी की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस की ये डिमांड तेज होती जा रही है कि या तो शिवाजी साटम की वापसी हो या अभिजीत और दया जैसे ओरिजिनल किरदारों को प्रमोट किया जाए. हालांकि अब तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

CID 2: एक नई शुरुआत

CID भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक रहा है, जो 2021 में ऑफ एयर हुआ था. अब इसका नया सीजन CID 2 हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे Sony Entertainment Television पर आता है.

क्या ACP आयुष्मान लोगों का दिल जीत पाएंगे? या फैंस की मांग पर प्रद्युमन की वापसी होगी? आने वाले एपिसोड्स में होगा इसका खुलासा!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article