नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला कौन बनेगा करोड़पति 16 भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और देखे जाने वाले रियेलिटी गेम शो में से एक है. 12 अगस्त से शुरू हुए इस साल का पहला करोड़पति 32वें एपिसोड में मिला चुका है. कश्मीर के रहने वाले 22 साल के चंद्र प्रकाश इस सीजन के पहले करोड़पति बने हैं. चंद्र प्रकाश 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल के लिए भी खेले लेकिन सवाल का सही जवाब नहीं दे सके. क्या आप जानते हैं कि 7 करोड़ी सवाल का सही जवाह क्या था?
कहते मन में अगर जज्बा हो, तो सफलता की राहें और भी ज्यादा आसान हो जाती हैं. 22 साल के चंद्र प्रकाश भी कई सपने लेकर ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ में पहुंचे थे. कई मुश्किल हालातों का सामना कर चुके चंद्र प्रकाश ने ये साबित कर दिया कि सिर्फ ज्ञान ही एक ऐसी चीज है, जो हारने नहीं दे सकता.
ये था एक करोड़ी सवाल?
सवाल: किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं, बल्कि एक बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम शांति का निवास है.
ऑप्शन
A: सोमालिया
B: ओमान
C: तंजानिया
D: ब्रुनेईसही
इसका सही जवाब चंद्र प्रकाश ने दिया. जो था ऑप्शन C: तंजानिया
क्या था 7 करोड़ का वो सवाल
KBC16 के पहले क्या था 7 करोड़ का वो सवाल करोड़पति बनने के बाद, चंद्र प्रकाश 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट प्रश्न का सामना किया. बिग बी ने 7 करोड़ के लिए उनसे 16वां सवाल किया और पूछा- 1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज माता-पिता से पैदा हुआ पहला रिकॉर्डेड बच्चा कौन था?
इसके ऑप्शन थे-
A: वर्जीनिया डेयर
B: वर्जीनिया हॉल
C: वर्जीनिया कॉफ़ी
D: वर्जीनिया सिंक
क्या है सवाल का सही जवाब
इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन A वर्जीनिया डेयर. लेकिन सवाल में चंद्र प्रकाश उलझ गए.
7 करोड़ का सवाल देख क्विट किया शो
7 करोड़ रुपये के जैकपॉट प्रश्न का सामना करने के बाद, चंद्र प्रकाश शर्मा ने प्रश्न और उसके विकल्पों का कोई आइडिया नहीं होने का हवाला देते हुए खेल छोड़ दिया और इसी के साथ वह 1 करोड़ रुपये घर ले गए. उन्होंने शो के दौरान उनकी घबराहट कम करने में मदद करने के लिए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को धन्यवाद भी दिया.
कौन हैं चंद्र प्रकाश
22 साल के चंद्र प्रकाश जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई मुश्किल हालातों का सामना किया है. शो के दौरान बताया कि जब वह पैदा हुए तो पता चला कि उनकी आंत में ब्लॉकेज है, जिसके चलते उनकी सर्जरी करानी पड़ी. इसके बाद पता चला कि दवाईयों का असर उनकी किडनी पर हो गया है, जिसके बाद किसी तरह उनके माता-पिता ने उनका इलाज कराया गया. चंद्र प्रकाश इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, क्योंकि बाकी समय वह घर पर रहकर अपनी यूपीएससी की तैयारी को देते हैं.
Tags: Kaun banega crorepati, Sony TV
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 07:38 IST