4.3 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

BB18 का पॉपुलर कंटेस्टेंट, जिसको बताया जा रहा है दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला, सलमान पहले ही दिन बता चुके हैं फाइनलिस्ट

Must read


नई दिल्ली. बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार शो में छोटे और बड़े पर्दे के 18 जाने-माने सितारे शामिल हुए हैं. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियालिटी शो का धमाकेदार आगाज हुआ था. सलमान खान ने प्रीमियर के दौरान दो कंटेस्टेंट्स की तारीफ करते हुए उन्हें शो के टॉप 2 कंटेस्टेंट बताया था. वो दोनों ‘पांड्या स्टोर’ फेम ऐलिस कौशिक और ‘मधुबाला’ फेम विवियन डिसेना है.

विवियन डिसेना बिग बॉस के 18वें सीजन के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. उनकी सोशल मीडिया पर गजब की फैन फॉलोइंग है. जब से उन्होंने शो में एंट्री ली है, सोशल मीडिया पर उनके फैंस पेज ये दावा कर रहे हैं कि विवियन इस साल के विनर रहेंगे.

विवियन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. फोटो साभार-@viviandsena/Instagram

राजिव अदातिया ने सिद्धार्थ शुक्ला से की तुलना
बिग बॉस 15 का हिस्सा रहे राजिव अदातिया ने विवियन डिसेना की तुलना बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से की है. उन्होंने कहा कि ‘शक्ति’ फेम एक्टर उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला की याद दिलाते हैं. उन दोनों में काफी समानता है. हालांकी, दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने राजिव अदातिया के इस बयान की कड़ी निंदा की है. फैंस का मानना है कि सिद्धार्थ शुक्ला जैसा और कोई नहीं हो सकता है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article