नई दिल्ली. बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा की मां, संगीता मिश्रा, ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी राय जाहिर की. उन्होंने अविनाश के दोस्ती के रिश्तों पर खुलकर बात की और कुछ चौंकाने वाले विचार व्यक्त किए. संगीता ने कहा कि अविनाश की दोस्त और शो की साथी ईशा सिंह का व्यवहार उनके लिए असमझ में था, और उन्हें ईशा की दोस्ती पर शक था.
संगीता ने इंडिया फोरम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘सलमान सर ने वीकेंड का वार पर जो बात कही, वह बिलकुल सही थी. अगर ईशा सच में अविनाश की सच्ची दोस्त होती, तो वह इन सवालों को उठाती ही नहीं. वो अविनाश का सिर्फ इस्तेमाल कर रही है. जब भी अविनाश को सपोर्ट की जरूरत होती है, ईशा उसे अकेला छोड़ देती है और रजत के पास चली जाती है, यह सोचकर कि रजत उसे नॉमिनेशन से बचा लेंगे. मुझे तो ऐसा लगता है कि वो सच्ची दोस्त नहीं है.’
अविनाश और ईशा के रिश्ते पर संगीता की राय
जब संगीता से पूछा गया कि क्या अविनाश और ईशा के बीच सिर्फ दोस्ती है या उससे कुछ ज्यादा, तो उन्होंने साफ कहा, “यह सिर्फ दोस्ती है. अगर इससे ज्यादा कुछ होता, तो ईशा अविनाश पर सवाल नहीं उठाती. एक सच्ची दोस्त अपने दोस्त पर विश्वास करती है. ईशा बिल्कुल गेम को ऊपर रख रही है, न कि दोस्ती को.”
अविनाश के सच्चे दोस्त के बारे में संगीता का बयान
इसके बाद, संगीता से पूछा गया कि घर में अविनाश का सच्चा दोस्त कौन है. संगीता ने तुरंत विवियन डीसेना का नाम लिया. उन्होंने विवियन की तारीफ करते हुए कहा, ‘विवियन का एक अलग अंदाज है, और जिस तरह से करण वीर लड़ाई-झगड़ा करते हैं, वो विवियन में नहीं है. विवियन बहुत अच्छे इंसान हैं, और इसमें कोई शक नहीं है.’
नए साल का जश्न
वहीं, ‘बिग बॉस 18’ में इस बार नए साल का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया गया, लेकिन इस बार शो में बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान की बजाय बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत नजर आईं. कंगना के साथ इस खास मौके पर भारती सिंह, करण कुंद्रा और मुनव्वर फारूकी भी शो के घर में पहुंचे, जहां एक शानदार न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में न केवल ढेर सारी मस्ती और मनोरंजन हुआ, बल्कि कुछ मजेदार टास्क भी आयोजित किए गए. हमेशा की तरह, मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स को अपने मजेदार और तीखे रोस्ट्स से खूब चिढ़ाया. इस बार उनकी मजेदार टिप्पणी का शिकार बने विवियन डीसेना, ईशा सिंह और करणवीर मेहरा.
Tags: Bigg boss, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 07:51 IST