11.4 C
Munich
Wednesday, June 18, 2025

400cr में बनी फिल्म, राम चरण ने फिर भी घटाए करोड़ों में पैसे, चौंका देगी डायरेक्टर शंकर की फीस

Must read



मुंबई. पैन इंडिया स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की मच अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने वाली यह फिल्म विदेशों में भी अपना जलवा बिखेरेगी. फिल्म को हुई देरी के वजह से रामचरण ने अपनी फीस घटा दी है. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने भी अपनी घटा दी है. मेकर्स ने हाल में रिवील किया था कि इसके 4 गानों के लिए 75 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. अब दोनों ने अपनी फीस का बड़ा हिस्सा घटा दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण और शंकर दोनों ने ‘गेम चेंजर’ की देरी के कारण फीस में बढ़ी कटौती करने पर सहमति जताई है. ग्रेट आंध्र की रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण ने कथित तौर पर ‘आरआरआर’ की वैश्विक सफलता के बाद अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी के बावजूद इस फिल्म के लिए 65 करोड़ रुपए लिए हैं. वहीं, शंकर ने अपनी फीस में कटौती करते हुए 35 करोड़ रुपये लिए.

400 करोड़ में बनी है ‘गेम चेंजर’

दोनों ने ये फैसला कथित तौर ‘गेम चेंजर’ के बनने में हुई बार-बार की देरी से प्रभावित था. हालांकि, ये दावे अटकलें ही बने हुए हैं क्योंकि कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है. इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक, ‘गेम चेंजर’ का बजट 400 करोड़ रुपए है. एक दिन पहले यानी 2 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ. ट्रेलर लॉन्च इवेंट हैदराबाद में रखा गया, जिसमें बतौर गेस्ट एसएस राजामौली भी शामिल हुए.

‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर

‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर एक्शन से भरपूर पॉलिटिकल थ्रिलर है. इसमें राम चरण डबल रोल में हैं. वह पिता और बेटे का रोल निभा रहे हैं. दोनों ही जो पॉलिटिकल सिस्टम में व्याप्त करप्शन से लड़ते हुए नजर आते हैं. फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 40 सकेंड है. इसमें राम चरण के अलग-अलग लुक देखने को मिलते हैं. कियारा आडवाणी और अंजली राम चरण के लव इंटरेस्ट और पत्नी बने हैं.

Tags: Kiara Advani, Ram Charan, South Film Industry



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article