नई दिल्ली. इन दिनों मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है. जस्टिस के हेमा कमिटी की रिपोर्ट के बाद से इंडस्ट्री में #METOO का भूचाल आ गया है. कई महिलाओं ने सामने आकर इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर यौन शोषण के आरोप लगाए. इस रिपोर्ट के बाद से हर इंडस्ट्री से महिलाओं के हक की आवाज उठने लगी है. टीवी के लोकप्रिय एक्टर नकुल मेहता ने भी हेमा कमिटी की रिपोर्ट का स्वागत करते हुए इसका समर्थन किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘जो कोई भी अविश्वसनीय WCC के नेतृत्व में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के इस खुलासे के बारे में और जानना चाहता है, कृपया हेमा समिति की रिपोर्ट के बारे में पढ़ें. इसका असर हम सभी पर होना चाहिए. हर इंडस्ट्री में, हर महिला और हर पुरुष पर इसका असर होना चाहिए’.
वह आगे लिखते हैं, ‘समाज में होने वाले घिनौने अपराध के खिलाफ आवाज उठाने में हमें सिर्फ कुछ मिनट ही लगते हैं. शायद महिलाओं के संघर्ष के बारे में जानने के लिए कुछ और समय लग सकता है. इन संघर्षों का हमपर भले असर पड़े न पड़े, लेकिन हमें इसके बारे में जानना चाहिए’.
हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने केरल में यौन उत्पीड़न के मामलों की पोल खोल दी. रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद, कई लोग मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को साझा करने के लिए आगे आए हैं. एक्टर मुकेश, एक्टर जयसूर्या और निर्देशक रंजीत जैसी मॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ कुछ भी एफआईआर दर्ज की गई हैं.
Tags: South cinema, TV Actor
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 11:31 IST