3.2 C
Munich
Friday, November 29, 2024

'सब पर होना चाहिए असर’, हेमा कमिटी की रिपोर्ट पर नकुल मेहता ने दिया रिएक्शन, महिलाओं के हक के लिए उठाई आवाज

Must read


नई दिल्ली. इन दिनों मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है. जस्टिस के हेमा कमिटी की रिपोर्ट के बाद से इंडस्ट्री में #METOO का भूचाल आ गया है. कई महिलाओं ने सामने आकर इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर यौन शोषण के आरोप लगाए. इस रिपोर्ट के बाद से हर इंडस्ट्री से महिलाओं के हक की आवाज उठने लगी है. टीवी के लोकप्रिय एक्टर नकुल मेहता ने भी हेमा कमिटी की रिपोर्ट का स्वागत करते हुए इसका समर्थन किया है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘जो कोई भी अविश्वसनीय WCC के नेतृत्व में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के इस खुलासे के बारे में और जानना चाहता है, कृपया हेमा समिति की रिपोर्ट के बारे में पढ़ें. इसका असर हम सभी पर होना चाहिए. हर इंडस्ट्री में, हर महिला और हर पुरुष पर इसका असर होना चाहिए’.

वह आगे लिखते हैं, ‘समाज में होने वाले घिनौने अपराध के खिलाफ आवाज उठाने में हमें सिर्फ कुछ मिनट ही लगते हैं. शायद महिलाओं के संघर्ष के बारे में जानने के लिए कुछ और समय लग सकता है. इन संघर्षों का हमपर भले असर पड़े न पड़े, लेकिन हमें इसके बारे में जानना चाहिए’.

 Nakuul Mehta, Kerala Me Too movement, Hema Committee Report, nakuul mehta takes stand for malyalam film industry, nakuul mehta age, nakuul mehta wife, nakuul mehta serials

हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने केरल में यौन उत्पीड़न के मामलों की पोल खोल दी. रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद, कई लोग मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को साझा करने के लिए आगे आए हैं. एक्टर मुकेश, एक्टर जयसूर्या और निर्देशक रंजीत जैसी मॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ कुछ भी एफआईआर दर्ज की गई हैं.

Tags: South cinema, TV Actor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article