8.4 C
Munich
Monday, January 27, 2025

Anupamaa Update: पराग ने अनुपमा पर फोड़ा गुस्सा, कहा- प्रेम का इस्तेमाल किया और राही से शादी के लिए उकसाया!

Must read


Last Updated:

Anupamaa Written Update 21st January: लेटेस्ट शो में पराग ने अनुपमा को मिलने बुलाया और खुलासा किया कि प्रेम उसका बेटा है. उसने अनुपमा पर प्रेम का इस्तेमाल करने और राही से शादी के लिए उकसाने का आरोप लगाया. अनुपम…और पढ़ें

Anupamaa: पराग ने अनुपमा को बताया प्रेम का सच….(फोटा साभार…instagram)

हाइलाइट्स

  • पराग ने अनुपमा पर प्रेम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
  • अनुपमा ने राही को अनुज कपाड़िया की बेटी बताया.
  • प्रेम अपनी सच्चाई राही को बताने में असमर्थ रहा.

नई दिल्ली : कल यानी 21 जनवरी के एपिसोड में अनुपमा अपनी दोस्त जानकी को बताती है कि पराग ने उसे अकेले मिलने के लिए बुलाया है. जानकी ऐसा अनुमान लगाती है कि पराग माफी मांगने के लिए बुला सकता है, लेकिन अनुपमा का मानना है कि पराग ऐसा कभी नहीं करेगा क्योंकि वो बहुत घमंडी है. दोनों पराग के इरादों पर बात करते नजर आती हैं.

पराग, वर्कआउट करते हुए, अनुपमा के परिवार के वजह से हुए नुकसान को याद कर गुस्से से भर जाता है. वो प्रेम के बचपन और उनसे जुड़ी पुरानी यादों को सोचता है. वहीं, श्रीमती कोठारी और ख्याति इस बात करती हैं कि अनुपमा और राही ने पराग के खिलाफ प्रेम को भड़काया है. श्रीमती कोठारी कहती हैं कि अनुपमा और राही को उनके किए की सजा मिलनी चाहिए.

अनुपमा और पराग की मुलाकात

अनुपमा पराग से मिलने उस जगह पहुंचती है, जहां उसे पराग ने बुलाया है. पराग उसे बताता है कि उसने उसे एक पिता के तौर पर मिलने के लिए बुलाया है. इस बीच, अनुपमा पराग के फोन के वॉलपेपर पर प्रेम की फोटो देखती है और चौंक जाती है. पराग उससे पूछता है कि क्या वो नहीं जानती थी कि प्रेम उसका बेटा है. अनुपमा ये सुनकर हैरान हो जाती है और याद करती है कि कैसे प्रेम ने अपने परिवार के बारे में झूठ बोला था.

पराग अनुपमा पर आरोप लगाता है कि उसने प्रेम की सच्चाई जानते हुए भी उसे अपने साथ रखा क्योंकि वो अमीर है. वो ये भी कहता है कि अनुपमा ने प्रेम को राही से शादी करने के लिए उकसाया. पराग राही और प्रेम की शादी के खिलाफ है और उनकी फाइनेंशियल सिचुएशन को लेकर ताना देता है.

अनुपमा की चेतावनी

जब पराग राही के खिलाफ गलत बातें कहता है, तो अनुपमा उसे चेतावनी देती है और बताती है कि राही अनुज कपाड़िया की बेटी है. पराग, अनुपमा पर आरोप लगाता है कि उसने उसके परिवार को तोड़ने की कोशिश की है.

प्रेम की सच्चाई का सामना

प्रेम, राही के सामने अपनी सच्चाई बताने की कोशिश करता है, लेकिन माही और तोषु के आ जाने से वो ऐसा नहीं कर पाता. प्रेम निराश हो जाता है क्योंकि उसे राही को सच बताने का मौका नहीं मिलता.

पराग अनुपमा से कहता है कि वो नहीं चाहता कि प्रेम उसके घर में रहे. वो अनुपमा को पैसे देने की पेशकश करता है ताकि प्रेम के खर्चों की भरपाई हो सके. पराग और अनुपमा की इस बात के साथ एपिसोड खत्म हो जाता है.

homeentertainment

Anupamaa Update: पराग ने अनुपमा पर फोड़ा गुस्सा, कहा- प्रेम का इस्तेमाल किया



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article