9.5 C
Munich
Monday, March 3, 2025

Anupama: 'तुम वो हाथी हो…', राही ने प्रेम पर किया रंगे हाथों वार, अनुपमा की इज्जत पर फिर उठा सवाल!

Must read


Last Updated:

Anupama Written Update 27 February 2025 : टीवी शो अनुपमा में इस हफ्ते हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. अनुपमा को बड़ा प्रोजेक्ट मिलने के बाद कोठारी परिवार में राज खुलेंगे. अब देखना होगा अनुपमा कैसे निपटेगी. …और पढ़ें

राही ने प्रेम को कही ऐसी बात…(फोटो साभार- hotstar)

नई दिल्ली : टीवी शो अनुपमा हर हफ्ते लोगों को चौंकाने वाले ट्विस्ट और टर्न्स से बांधे रखता है. रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर ये सीरियल टीआरपी चार्ट में लगातार टॉप पर बना हुआ है. इस हफ्ते के एपिसोड में भी जबरदस्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, जहां अनुपमा को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलने के बाद उसे अचानक यज्ञ छोड़कर जाना पड़ेगा. लेकिन ये सिर्फ शुरुआत होगी—इसके बाद कोठारी परिवार में ऐसे राज खुलेंगे कि हर कोई हैरान रह जाएगा.

एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा (Anupama) को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल जाता है, जिससे वो वसुंधरा कोठारी से इजाजत लेकर यज्ञ अधूरा छोड़ देती है. थोड़ी देर बाद वसुंधरा भी वहां से निकल जाती है, जिससे माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो जाता है. इस बीच, जब राही कोठारी मेंशन पहुंचती है, तो वहां का नजारा देखकर वो दंग रह जाती है.

राही ने प्रेम को पकड़ा रंगे हाथ

राही जब कोठारी मेंशन पहुंचती है, तो उसे प्रेम किसी लड़की के साथ डांस करता दिखता है. लेकिन सिर्फ प्रेम ही नहीं, बल्कि तोषू, काका और राजा भी उसी लड़की के साथ मस्ती कर रहे होते हैं. ये देखकर राही अपना आपा खो बैठती है. वो प्रेम का कॉलर पकड़कर उसे घसीटते हुए सबके सामने ले आती है और उसके चरित्र पर सवाल उठाने लगती है.

राही गुस्से में प्रेम से कहती है- ‘तुम वो हाथी हो, जिसके खाने के दांत अलग और दिखाने के अलग हैं!’इसके बाद, जब राही का गुस्सा उस लड़की पर निकलता है और वो उसके बाल पकड़ती है, तो सबके होश उड़ जाते हैं.

लड़की नहीं बल्कि लड़का निकला!

जब राही उस लड़की के बाल पकड़कर खींचती है, तो एक बड़ा खुलासा होता है. वो असल में कोई लड़की नहीं, बल्कि एक लड़का होता है, जिसने लंबा विग और मेकअप किया हुआ था. ये प्रेम का बचपन का दोस्त होता है, जिसे उसने जानबूझकर ऐसा गेटअप दिया था, ताकि राही को तंग कर सके।

इस चौंकाने वाली सच्चाई के बाद माहौल थोड़ा नार्मल होने लगता है और सभी लोग साथ में जश्न मनाने का फैसला करते हैं. पार्टी के दौरान हर कोई अपना टैलेंट दिखाता है और माहौल खुशनुमा हो जाता है. लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाली थी, क्योंकि कहानी में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला था.

पराग कोठारी के दामाद ने मचाया बवाल

जैसे ही सब खुशी से जश्न मना रहे होते हैं, अनुपमा अचानक वहां पहुंच जाती है. सभी की जिद पर वो भी बच्चों के साथ डांस करने लगती है. लेकिन तभी कहानी में ट्विस्ट आता है, जब मोटी बा और पराग कोठारी अपने दामाद के साथ वहां आ धमकते हैं.

पराग कोठारी गुस्से से चिल्लाते हुए कहता है- ‘इस घर में जहां मंदिर है, वहां ऐसे भद्दे गानों पर बहू-बेटियों को सिक्योरिटी गार्ड्स के सामने नचाया जा रहा है?’ इसके बाद माहौल गर्मा जाता है और वसुंधरा कोठारी भी अनुपमा पर तंज कसते हुए कहती है- ‘आपके पास पूजा करने का वक्त नहीं, लेकिन ये सब करने का वक्त है?’

गौतम ने डाला आग में घी

परिवार में पहले से ही तनाव चरम पर था, लेकिन तभी गौतम इसमें और आग लगाने का काम करता है. वो कुछ ऐसा कह देता है, जिससे मामला और बिगड़ जाता है. अब देखना ये होगा कि अनुपमा इस परिस्थिति से कैसे निपटेगी? क्या वो अपने सम्मान को बचा पाएगी, या फिर एक बार फिर समाज के ताने उसे सहने पड़ेंगे?

homeentertainment

Anupama: ‘तुम वो हाथी हो जिसके…’, राही ने प्रेम पर किया रंगे हाथों वार



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article