21.2 C
Munich
Friday, July 11, 2025

Anupama 10th June : प्रार्थना की एक उल्टी से मचा बवाल, क्या अंश है आने वाले बच्चे का पिता?

Must read


Last Updated:

Anupama 10th June Written Update 2025 : अनुपमा की नई जॉब से जुड़ा बड़ा फैसला, प्रार्थना की उल्टी से खुला प्रेग्नेंसी का राज और मुंबई में राही से हुई चौंकाने वाली टक्कर! क्या बदलेगी सबकी किस्मत? देखें कल क्या-क्…और पढ़ें

प्रार्थना हुई प्रेगनेंट…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • प्रार्थना की उल्टी से प्रेग्नेंसी का शक
  • अंश ने शादी के रिश्ते को ठुकराया
  • अनुपमा की मुंबई में राही से मुलाकात

Anupama 10th June Written Update 2025 : अनुपमा (Anupama) के कल के एपिसोड में मुंबई में नई जिंदगी की तलाश कर रही अनुपमा आज खुद को एक मुश्किल मोड़ पर पाती है. रूममेट के सवाल पर कि क्या वो डांस टीचर के घर काम के लिए जा रही है, अनुपमा पहले तो चुप रहती है लेकिन फिर खुद को समझाती है- “जीने के लिए काम जरूरी है, चाहे हालात जैसे भी हों.” मजबूरी के आगे घुटने टेकने के बजाय, वह आगे बढ़ने का हौसला जुटा लेती है.

इधर कोठारी हाउस में ख्याति को पाखी का बार-बार आना खटकता है. लेकिन पाखी अपनी चालाकी से माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश करती है. वो मां अनुपमा की बुराई कर ख्याति को अपने पक्ष में लाने की कोशिश करती है. इसी दौरान वो परी की तारीफ कर माहौल को थोड़ी देर के लिए हल्का भी कर देती है, लेकिन असल इरादे साफ नजर आते हैं.

अंश के लिए आया रिश्ता

कृष्ण कुंज में अंश के लिए एक मां-बेटी रिश्ता लेकर पहुंचती हैं. लीला और हंसमुख उनसे अच्छे से बात कर रहे होते हैं कि तभी प्रार्थना की एंट्री होती है. लीला बिना वक्त गंवाए प्रार्थना को मेहमान बताकर रसोई में भेज देती है. कुछ देर बाद जब अंश आता है, तो लीला बहाने से उसे बुला लेती है और रिश्ता दिखाने लगती है. लेकिन अंश साफ मना कर देता है- “उसे शादी नहीं करनी.”
जैसे ही रिश्ते की बात ठुकराकर मेहमान विदा होते हैं, प्रार्थना को अचानक उल्टी आती है और वो भागकर वॉशरूम जाती है. लीला और हंसमुख दंग रह जाते हैं. लीला के मन में एक बड़ा शक जन्म लेता है- क्या प्रार्थना प्रेग्नेंट है? और अगर हां, तो क्या अंश है उस बच्चे का पिता या फिर गौतम?

मुंबई में पुरानी यादों से हुई टक्कर

मुंबई की गलियों में एक और कहानी आकार ले रही है. राही और प्रेम जब पंडित जी से मिलने ऑफिस पहुंचते हैं, वहां पंडित नहीं मिलते, स्टाफ उन्हें घर भेजता है. दूसरी ओर अनुपमा भी उसी घर की ओर जा रही होती है। रास्ते में दोनों की इत्तेफाकन मुलाकात होती है. एक टक्कर, एक पहचान, और फिर एक इमोशनल गले लगना.

homeentertainment

Anupama : प्रार्थना की एक उल्टी से मचा बवाल, क्या अंश है आने वाले बच्चे का बाप



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article