5.1 C
Munich
Saturday, March 1, 2025

यूपी के इस जिले में खेतों से घर जाने में डर रहे हैं किसान, भेड़िए-बाघ नहीं, वजह है बड़ी अनोखी

Must read


बागपत. बागपत में  नलकूप उपकरण चोर गिरोह लगातार किसानों के नलकूपों से उपकरण चोरी कर रहा है और पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से किसान बड़े परेशान हैं. किसानों का कहना है कि पहले लोग खेतों में जाने से डरते थे, लेकिन अब खेत से घर जाने में डरने लगे हैं, क्योंकि घर से खेत आते हैं और रात्रि में चोरी हो जाती है. जब सुबह जंगल पहुंचते हैं, तो चोरी की घटना का पता चलता है/ एक बार की चोरी होने पर किसान को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है, जिससे किसान काफी परेशान हैं.  किसानों ने पुलिस अधिकारियों से ठोस कदम उठाते हुए चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बागपत के बड़ागांव निवासी किसान नरेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार किसानों के नलकूपों से उपकरण और ट्रांसफार्मर से चोरी की बड़ी घटनाएं हो रही हैं. एक रात में चोर कई ट्यूबलों से चोरी और ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी कर लेते हैं. बड़ागांव, मुबारिकपुर, रटौल , डगरपुर , खेकड़ा, विनयपुर, तिगरी सहित जनपद भर के गांव में लगातार नलकूप उपकरण चोरी हो रहे हैं. किसान शाम के समय अपना काम खत्म करके घर चले जाते हैं और सुबह जब जंगल में पहुंचते हैं, तो उन्हें चोरी की घटना का पता चलता है. जिससे किसान काफी परेशान हैं और किसानों में आक्रोश भी व्याप्त है. किसानों का कहना है कि पहले लोग कहते थे कि खेतों में जाते हुए लोग डरते हैं, लेकिन अब खेत  से घर आने में डर लगने लगा है. क्योंकि नलकूप उपकरण चोर गिरोह किस समय उनके नलकूपों से उपकरण चोरी कर ले, इसका उन्हें अंदाजा नहीं होता है. किसानों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद भी पुलिस प्रशासन नलकूप उपकरण चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं कर पा रहा है, जिससे किसान काफी परेशान हैं और किसानों में आक्रोश है. फिलहाल किसानों ने अधिकारियों से इन गिरोह पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 12:13 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article