3.6 C
Munich
Thursday, November 28, 2024

फिर काल बना ऑस्ट्रेलियाई बैटर, ताबड़तोड़ पारी खेल भारत की जीत में अटकाए रोड़े

Must read


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बैटर ट्रेविस हेड को भारतीय टीम के खिलाफ रन बनाना काफी पसंद है. पर्थ टेस्ट में जहां टीम का कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा था जब उन्होंने आकर ऐसी पारी खेली जिसने कुछ देर भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा दी. भारत के लिए चौथे दिन जीत लगभग पक्की लग रही थी लेकिन इस बैटर के अर्धशतक ने राह में रोड़ा अटका दिया. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया के 534 रन का विशाल लक्ष्य दिया. पहली पारी में भारत 150 जबकि ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑलआउट हो गया था.

भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में हार के करीब पहुंची मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने बेहद दिलेरी दिखाते हुए तेज तर्रार पारी खेली. मैच के तीसरे दिन भारत यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर 534 रन का विशाल लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखने में कामयाब हुआ. दूसरी पारी में टीम ने अपने 5 विकेट 79 रन पर गंवा दिए थे लेकिन एक छोर पर ट्रेविस हेड डटे रहे और भारतीय गेंदबाजों को बाउंड्री पार पहुंचाने का काम किया.

हेड ने फिर भारत के खिलाफ ठोका अर्धशतक
भारतीय टीम के लिए ट्रेविस हेड मुश्किल वक्त में ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक बनकर सामने आते हैं. इससे पहले दो अहम मौके पर वो शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के हार की वजह बन चुके हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्होंने सेंचुरी ठोक भारत के ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा था. इसके बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी शतक ठोककर तमाम भारतीय का दिल तोड़ा था.

हेड की तूफानी बल्लेबाजी
ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में वनडे और टी20 अंदाज दिखाते हुए अपने शॉट्स खेले. उन्होंने महज 63 बॉल पर अर्धशतक जमाया जिसमें कुल 6 चौके शामिल थे. लंच पर जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104 रन था तो हेड के खाते में 63 रन थे. दूसरे सेशन का खेल शुरू होने के बाद उन्होंने उसी अंदाज में रन बनाना जारी रखा. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आकर उनकी इस पारी को शतक तक पहुंचने से रोका और 89 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया.

FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 11:31 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article