नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या बढती जा रही है। देश में मरीजों की संख्या 13000 पार कर गई है। कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए एक बार फिर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की आज बैठक होने वाली है। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन करेंगे।
इसके साथ ही साथ बैठक में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, गृह राज्य मंत्री नित्या नन्द राय, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पृरी समेत कई और मंत्री शिरकत करेंगे।
लेकिन खास बात यह है कि आज की बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी हिस्सा लेंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पहली बार इस बैठक में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कोरोना के साथ साथ सुरक्षा के मसले पर भी आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में चर्चा हो सकती
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में आज होगी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक
