0.8 C
Munich
Friday, January 10, 2025

गेंदा की जड़ों में डाल दें सरसों, पालक और पानी का ये घोल… फूलों से लद जाएगा पौधा

Must read



रायबरेली : उत्तर प्रदेश में इन दिनों तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. आलम ये है कि कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बढ़ते शीतलहर से फसलों के साथ ही फूलों के पौधों को भी नुकसान पहुंच रहा है. गौरतलब है कि ठंड के मौसम में लोग अपने घरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए गमले और गार्डन में गुलाब व गेंदा के पौधों को लगा देते हैं. परंतु सर्दियों के मौसम में इन फूलों के पौधों की देखभाल करना बेहद कठिन काम होता है. क्योंकि इस मौसम में ठंड हवाएं और पाला पड़ने के कारण फूलों के पौधे जल्दी सूखने लगते हैं.

गेंदा का पौधा बहुत नाजुक होता है. कोहरा एवं पाला पड़ने पर गेंदा के पौधे सूखने लगते हैं. जिससे लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि हम सर्दी के मौसम में गेंदा के पौधों को कोहरा एवं पाला से बचाने के कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं. तो आइए उद्यान विशेषज्ञ से जानते हैं कि सर्दी के मौसम में गेंदा के पौधे को हरा भरा एवं फूलदार बनाए रखने के लिए क्या उपाय करना चाहिए.

सर्दी के मौसम में नहीं होता सही ग्रोथ
रायबरेली जिले के वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गमले और गार्डन में लगे फूलों के पौधों खासतौर पर गेंदा के पौधों के लिए सर्दी का मौसम बेहद कठिन होता है. इस मौसम में पौधों को ग्रोथ करने के लिए सही मात्रा में पानी और सूर्य की रोशनी नहीं मिल पाती है. इसीलिए वह मुरझाने लगते हैं. इससे बचाव के लिए कुछ आसान व घरेलू उपाय अपना कर पौधों को हरा भरा बना सकते हैं.

गेंदे के पौधे के लिए पालक का प्रयोग
सर्दी के मौसम में पौधे को हरा-भरा और फूलदार बनाए रखने के लिए आप पालक व सरसों की खली के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं. हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक जितना हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है उससे कहीं अधिक यह गेंदे के पौधे के लिए भी फायदेमंद है. इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सर्दी के मौसम में गेंदे के पौधे को फूलदार एवं हरा भरा बनाए रखने में कारगर होते हैं.

ऐसे करें प्रयोग
पालक के पत्तों एवं सरसों की खली का गेंदे के पौधों पर इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में पालक के पत्तों एवं सरसों की खली को अच्छे से उबाल लें. उसके बाद उसे छान कर ठंडा कर लें. फिर इस पानी से गेंदे के पौधों की सिंचाई करें.

Tags: Life18, Local18, Rae Bareli News, Tips and Tricks, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article