23 C
Munich
Monday, May 20, 2024

क्या आपके जीभ पर भी है ऐसे सफेद दाग? तुरंत हो जाएं सावधान, है खतरनाक बीमारी का संकेत, जानिए सबकुछ!

Must read


सफेद दाग शरीर के क‍िसी भी ह‍िस्‍से पर आ जाए तो लोग तुरंत टेंशन में आ जाते हैं. तमाम तरह की बातें सोचने लगते हैं. डॉक्‍टरों के चक्‍कर काटने लगते हैं. मगर बहुत सारे लोग इसे सामान्‍य समझकर भूल जाते हैं. लेकिन अगर यही सफेद दाग आपकी जीभ पर है, तुरंत सावधान हो जाएं. यह एक खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकता है. यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है क‍ि कैसे जीभ पर दिखने वाला सफेद दाग आपकी जान भी ले सकता है.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जीभ पर दिखने वाले ये सफेद धब्‍बे कैंसर जैसी घातक बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकता है. इसे ल्यूकोप्लाकिया कहा जाता है. ब्रिटिश स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के अनुसार, मुंह या जीभ पर नजर आने वाले ये सफेद धब्‍बे आकार में अन‍ियमित होते हैं और उभरे हुए होते हैं. आमतौर पर इनमें दर्द नहीं होता. लेकिन इन्‍हें हटाया भी नहीं जा सकता है. डॉ. क्रिस्टोफर चांग ने बताया वैसे तो ये खतरनाक नहीं होते, लेकिन ल्यूकोप्लाकिया के लगभग 10 प्रतिशत मामले कैंसर में बदल जाते हैं.

तुरंत डे‍ंंटिस्‍ट को दिखाना चाह‍ि
डॉक्‍टरों ने बताया क‍ि जो लोग धूम्रपान ज्‍यादा करते हैं, उनके मुंह में ये सफेद दाग आने की संभावना सबसे ज्‍यादा होती है. इसल‍िए अगर आपकी जीभ पर ये दिखें तो तुरंत डे‍ंंटिस्‍ट को दिखाना चाह‍िए. वायरल हो रहा वीडियो करीब 15 साल पुराना है, ज‍िसमें दिखाया गया है क‍ि कैसे जीभ के क‍िनारे पर एक सफेद धब्‍बा तीन साल बाद प्‍लूकोप्‍लाक‍िया में बदल गया. जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, जीभ का रंग बदलता जाता है. फ‍िर ये गहरा होकर, भूरे और बैगनी रंग का हो जाता है.

कैंसर में बदल जाते 50 प्रतिशत मामले
आठ साल के अंदर यह पैच गहरा गुलाबी हो गया और एरिथ्रोप्लाकिया जैसी गंभीर बीमारी बन गया. जीभ और गालों के आंतर‍िक ह‍िस्‍से पर लाल घाव बनने लगे. कुछ मामलों में यह कैंसर का कारण बन गया. इथ्रोप्लाकिया उन लोगों को सबसे ज्‍यादा होती है, जो धूम्रपान करते हैं और तम्बाकू चबाते हैं. इसके लगभग 50 प्रतिशत मामले कैंसर में बदल जाते हैं. बता देंं आठ से 10 साल में यह स्‍टेज-1 कैंसर में बदल जाता है. ध्‍यान नहीं दिया गया तो अगले एक साल में यह स्‍टेज 2 कैंसर तक पहुंच जाता है. तब गांठ का आकार दोगुना हो जाता है. 14 साल होते हो यह स्‍टेज 3 कैंसर में पहुंच जाता है. सूजन होने लगती है और जीभ काली हो जाती है. बाद में यह स्‍टेज 4 में पहुंच जाता है और फ‍िर जानलेवा हो जाता है. इसे मुंह का कैंसर भी आप कह सकते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article