-2.7 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

हर किसान खरीद ले ये मशीन! मिनटों में हो जाएगी जुताई, डीजल भी लगेगा कम, जानें कीमत

Must read


Last Updated:

Tiller For Farmers: किसान खेती-किसानी के लिए कई मशीनों को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खास मशीन को ले लिया तो किसानों को न ज्यादा डीजल चाहिए होगा. न ही ज्यादा खर्चा होगा.

X

मिनी टिलर 

Tiller For Farmers: अगर आप भी खेती और किसानी करते हैं तो आपके लिए यह खबर अधिक फायदेमंद होने वाली है. क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे ट्रैक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिस ट्रैक्टर की गद्दी पर बैठकर नहीं बल्कि पैदल चलाया जाता है. दरअसल, यह कृषि यंत्र छोटी जोतों की जुताई करने के लिए एकदम परफेक्ट है. बाजार में किसानों द्वारा भरी मांग भी की जा रही है.

कैसे काम करता है टिलर
लोकल 18 से बातचीत के दौरान किस राकेश कुमार यादव ने बताया कि पहले छोटे किसान बैल की सहायता से खेतों की जुताई किया करते थे, लेकिन अब टिलर के आ जाने से बागवानी और अमरूद के खेत का काम आसानी से किया जा सकता हैं. टिलर बेहद कम डीजल की खपत करते हुए खेती को आसान बना सकता है. टिलर को किसान हाथ से पकड़कर चलाते हैं. इसको स्टार्ट करने के लिए टिलर में एक बैटरी लगी रहती है.

इतनी होती है कीमत
राकेश कुमार ने बताया कि टिलर 6 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक के आते हैं. इनकी कीमत 45 हजार रुपए से लेकर करीब 2 लाख 50 हजार रुपए तक रहती है. टिलर के रेट कंपनी और क्वालिटी के आधार पर होते हैं. अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग रेट के हिसाब से टिलर मिलता है.

इसे भी पढ़ें – गलती न करें…मक्के के खेत में इन 3 चीजों का करें छिड़काव, पूरे गांव में होगी सबसे ज्यादा पैदावार!

एक घंटे में करता है इतना काम
टिलर 600 ग्राम से लेकर 800 मिली प्रति घंटे के हिसाब से डीजल की खपत करते हैं. एक टिलर से 2 घंटे में एक एकड़ खेत की गुड़ाई कर सकते हैं. टिलर में रोटावेटर और कल्टीवेटर को जोड़कर गुड़ाई की जाती है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article