भारत में 86 हजार के पास पहुंचा आंकड़ा, 2,752 लोगों की मौत

मुंबई : भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 86 हजार के आंकड़े के पास पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 3,970 मामले सामने आए हैं और 103 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 है। इसमें 53,035सक्रिय मामले, 30,153ठीक/ डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 2,752मौतें शामिल हैं।