ग्रेटर नोएडा: शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दर्शकों के लिए एक खास मौका है – वे इसे बिना टिकट के, निशुल्क देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू हो चुकी है, और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अलावा ग्रेटर नोएडा की चार अलग-अलग जगहों पर भी पंजीकरण हो रहा है.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच को स्टेडियम में लाइव देखने के लिए दर्शकों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त को ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को आ चुकी है.
व्यवस्थाएं चुस्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मैच को सफलतापूर्वक कराने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की हैं. खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो होटल से लेकर स्टेडियम तक खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. वहीं, स्टेडियम में वीआईपी और वीवीआईपी दर्शकों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था के साथ 6 अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं.
अधिकारियों की तैनाती
मैच को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चार एसीपी, दो एडीसीपी और एक डीसीपी की तैनाती भी की गई है, ताकि मैच के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो.
Tags: Cricket news, Local18, New Zealand cricket
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 09:24 IST