चेन्नई
तेलुगु फिल्मों में अमिताभ बच्चन की तरह लोकप्रियता हासिल करने के बाद मेगास्टार चिरंजीवी ने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी बनाकर राजनीति में कदम रखा। 2009 में वह राज्य विधानसभा चुनाव में तिरुपति से विधायक बने। 2011 में उन्होंने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया और 2012 में यूपीए-2 सरकार में केंद्रीय पर्यटन मंत्री बने। 2014 में आंध्र प्रदेश के विभाजन के चलते राज्य के ज्यादातर कांग्रेस नेता नाराज हो गए।
चिरंजीवी की नाराजगी भी साफ दिखाई दी। 2014 लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से राज्य में चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख होने के बावजूद उन्होंने खुद को चुनाव प्रचार से दूर रखने की कोशिश की। धीरे-धीरे उन्होंने खुद को सक्रिय राजनीति से दूर रखना शुरू कर दिया।