8.6 C
Munich
Wednesday, November 6, 2024

न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे? खतरनाक टीम से होनी है टक्कर

Must read


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो गई है. यहां से भारत के लिए फाइनल में पहुंचना आसान नहीं है. कई फैंस के मन में सवाल है कि भारत यहां से फाइनल तक पहुंच पाएगा या नहीं? कितने मैच जीतने होंगे. इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस खबर के जरिए बताएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को कम से कम 4 मैच जीतने होंगे तभी टीम फाइनल में पहुंच पाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी.

IND vs NZ: एजाज पटेल या सैंटनर नहीं… ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द सीरीज, कैसा था प्रदर्शन?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में कुल 107 मैच हुए हैं. इन 107 मैचों में से भारत ने 32 जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 45 बार जीती है. जबकि 29 मैच ड्रॉ रहे. 1 मैच टाइ हुआ है. भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में खराब रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को पूरी तैयारी के साथ टेस्ट सीरीज में उतरना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार को भुलाकर भारतीय टीम को आगे बढ़ना होगा.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर

Tags: India vs new zealand, WTC Final



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article