Team India Victory Parade: बारबाडोस में इतिहास रचकर भारत लौटी टीम इंडिया का यहां भव्य स्वागत किया जा रहा है. रोहित शर्मा और उनकी टीम के स्वागत में मुंबई में आयोजित रोडशो में लाखों लोग उमड़ पड़े. मुंबई के अलावा देशभर के करोड़ों लोग टीवी या अन्य माध्यम से क्रिकेट खिलाड़ियों के ऐतिहासिक स्वागत का गवाह बन रहा है.
उधर, टीम इंडिया का स्वागत हो रहा है, इधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्वकप की ट्रॉफी को चमकाने में लगे हुए हैं. वीडियो में रोहित टिश्यू पेपर से ट्रॉफी को साफ करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि रोडशो से पहले रोहित शर्मा ने ट्रॉफी को साफ किया.
बता दें कि भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनकर लौटने पर बृहस्पतिवार शाम को दक्षिण मुंबई में विजय जुलूस निकाला गया. रोडशो शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने एक ट्वीट कर क्रिकेट प्रेमियों को विक्ट्री परेड में आने का न्योता दिया था. रोहित शर्मा ने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा, “हम आप सभी के साथ इस खास पल को एंज्वॉय करना चाहते हैं. तो चलिए 4 जुलाई को शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विक्ट्री परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं. ट्रॉफी घर आ रही है…”
Rohit Sharma & his love for the Trophy. pic.twitter.com/5EbkJXC3J7
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024