नई दिल्ली. टी20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप मैचों का दौर खत्म होने के साथ ही सुपर 8 में पहुंची टीमों ने आगे की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. ग्रुप ‘ए’ से टॉप पर रहकर अगले राउंड में पहुंची टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेलना है. ‘रोहित शर्मा ब्रिगेड’ के सुपर 8 के अगले दो मैच 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ नॉर्थ साउंड और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रास आइसलेट में होने हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए कई फैंस पहले मैच को आसान मान रहे हैं जबकि वास्तव में ऐसा है नहीं. यह सही है कि टी20 वर्ल्डकप में अब तक के 3 मैचों में अफगान टीम कभी भी टीम इंडिया को हरा नहीं सकी है लेकिन मौजूदा टीम को किसी भी तरह से कमजोर नहीं आंका जा सकता. अफगान टीम अपनी लड़ाकू क्षमता के कारण आज वनडे और टी20 की मजबूत टीम बन चुकी है. वर्ल्डकप 2023 और मौजूदा टी20 वर्ल्डकप के अब तक प्रदर्शन पर नजर डालें तो राशिद खान की टीम को हल्के में लेना बेवकूफी ही होगा. बैटिंग और बॉलिंग, दोनों ही क्षेत्रों में टीम संतुलित है और इसके कुछ प्लेयर टॉप फॉर्म में हैं.
एक बात और, वेस्टइंडीज के धीमे विकेटों पर स्पिनरों का रोल अहम रहने की संभावना है और राशिद खान, मुजीबुर रहमान, ‘चाइनामैन’ नूर अहमद व मोहम्मद नबी के रूप में अफगानिस्तान के पास इस समय संभवत: दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिन अटैक है. इसके अलावा नबी, गुलबदीन और राशिद जैसे ऑलराउंडर टीम को बेलेंस देते हैं. टीम इंडिया के लिए जरूरी है कि सुपर 8 की शुरुआत वह पॉजिटिव मोड में जीत के साथ करे. इसके लिए अपनी स्ट्रेंथ के साथ खेलने के अलावा उसे विपक्षी टीम के हर प्लेयर के खिलाफ रणनीति बनानी होगी.
ओपनिंग विराट करें या यशस्वी, प्लेXI में कैसे फिट हों कुलदीप,टीम इंडिया के सामने 5 सवाल
नजर डालते हैं उन अफगानी ‘लड़ाकों’ पर जो सुपर 8 के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं..
1. रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) : 22 साल के इस अग्रेसिव बैटर को अफगानिस्तान का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है. विकेटकीपर बैटर के तौर पर गुरबाज टीम की जरूरत बन चुके हैं. मौजूदा टूर्नामेंट के चार मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से सर्वाधिक 167 रन बनाए हैं. नेचुरल स्ट्रोक प्लेयर गुरबाज चौके-छक्के लगाने में माहिर हैं. टी20वर्ल्डकप में अब तक 41.75 के औसत और 150.45 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले गुरबाज वनडे वर्ल्डकप 2023 में भी 31.11 के औसत और 98.93 के स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाकर जलवा दिखा चुके हैं. पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो मैचों में बल्ले से नाकाम रहे थे, इसकी भरपाई सुपर 8 मैचों में करने को बेताब होंगे. नेचुरअल स्ट्रोक प्लेयर गुरबाज के खिलाफ भारत को प्रभावी रणनीति के साथ उतरना होगा.
T20 WorldCup: विराट कोहली पर भारी पड़ रहा खराब फॉर्म, टी20I में 50 के नीचे आया औसत
2. इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) : रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ पारी की शुरुआत करते हुए जादरान इस वर्ल्डकप में दो शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं. जरूरत के मुताबिक बैटिंग का गेयर ‘चेंज’ कर सकते हैं. आक्रामक ओपनर शहजाद की कमी की भरपाई की है. गुरबाज के साथ इनकी ओपनिंग जोड़ी टीम की कई मैचों में अच्छी शुरुआत दे चुकी है. मौजूदा वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के नंबर दो बैटर जादरान चार मैचों में 38 के औसत और 124.59 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बना चुके हैं. सुपर 8 दौर में इस सफलता को आगे ले जाने को लेकर विश्वास से भरे हुए हैं.
3. फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) : इस टी20 वर्ल्डकप में सनसनी बनकर उभरे. 23 साल के इस लेफ्ट आर्म बॉलर की गेंदों की गति ज्यादा नहीं हैं लेकिन सटीक लाइन-लेंथ व वेरिएशंस से बैटरों की कठिन परीक्षा ले रहे हैं. 4 मैचों में अब तक 6.66 के औसत और 5.58 की इकोनॉमी से सबसे अधिक 12 विकेट लिए हैं जिसमें एक पारी में पांच और एक में चार विकेट का प्रदर्शन शामिल है. टी20I का ओवरआल औसत 18.87 और इकोनॉमी 6.62 है जो इनके गेंदबाजी कौशल को दर्शाती है.वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में 4 ओवर में 38 रन देने के बावजूद कोई विकेट नहीं मिला. ऐसे में फारुकी के कमजोर टीम के खिलाफ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का नरेटिव बनाया जा रहा है, सुपर 8 में इस धारणा को गलत साबित करने की चुनौती है.
VIDEO : जब राशिद से फजलहक बोले-शटअप, अर्शदीप का जश्न और..T20 WC के रोचक वाकये
4. राशिद खान (Rashid Khan) : टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिनती होती है. दाएं हाथ का यह रिस्ट स्पिनर टी20 वर्ल्डकप 2024 में अफगान टीम का कप्तान भी है. तेज गति की अपनी गेंदों से बैटरों को ‘शिकार’ बनाने में माहिर हैं. 4 ओवर के स्पैल में ही मैच का रुख पलटने में सक्षम हैं. राशिद की गुगली को ‘पढ़ने’ में बड़े-बड़े बैटर गच्चा खा जाते हैं. मौजूदा टूर्नामेंट के 4 मैचों में साधारण प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए हैं लेकिन कभी भी बॉलिंग में कमाल करने में सक्षम हैं. 89 टी20I में 14.36 के औसत और 6.07 की इकोनॉमी से 144 विकेट ले चुके हैं. इस फॉर्मेट में राशिद से ज्यादा विकेट टिम साउदी और शाकिब-अल-हसन ने ही लिए हैं. हालांकि राशिद का रिकॉर्ड इन दोनों से काफी बेहतर है. बॉलिंग में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. निचले क्रम के हार्डहिटिंग बैटर के तौर पर भी उपयोगी हैं.
5. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) : 39 वर्षीय ऑलराउंडर मोहम्मद नबी क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं लेकिन मैदान पर जोश और चुस्ती-फुर्ती देखते ही बनती हैं. 125 टी20I में 6 अर्धशतक की मदद से 2140 रन बनाने के अलावा 95 विकेट इनकी ऑलराउंड क्षमता को दर्शाते हैं. भारतीय फैंस के जेहन में अभी भी वर्ल्ड कप (वनडे) 2019 के भारत Vs अफगानिस्तान के मैच की याद ताजा होगी जब नबी ने दो विकेट लेने के बाद 55 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को हार की कगार तक पहुंचा दिया था. निर्णायक क्षणों में शमी ने नबी सहित तीन विकेट लगातार गेंदों पर लेकर भारत को 11 रन की जीत दिलाई थी. नबी के अलावा गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) मैच में फर्क पैदा कर सकते हैं. 33 साल के गुलबदीन मिडिल ऑर्डर के बैटर और मध्यम गति के बॉलर हैं. वे मौजूदा वर्ल्डकप के 4 मैचों में 49* के शीर्ष स्कोर के साथ 60 बनाने के अलावा दो विकेट भी ले चुके हैं.
Tags: Icc T20 world cup, IND vs AFG, India vs Afghanistan, T20 World Cup, Team india
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 07:52 IST