1.1 C
Munich
Friday, January 24, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 जनवरी को होगी टीम इंडिया की घोषणा, जानें किस समय आएगा स्क्वॉड?

Must read


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 18 जनवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बीसीसीआई ने एडवाइजरी जारी करके खुद इसकी जानकारी दी.

इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम कब आएगी ये सवाल हर फैंस के मन में है. लेकिन अब इसकी तारीख आ गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 18 जनवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बीसीसीआई ने एडवाइजरी जारी करके खुद इसकी जानकारी दी. टीम की घोषणा चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में दोपहर 12:30 बजे होगी. इसमें कप्तान रोहित शर्मा के भी मौजूद रहने की उम्मीद है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिहर्सल जैसी होगी और इसलिए दोनों ही सीरीज के लिए टीम एक ही होने की संभावना है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. मेन इन ब्लू अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा और उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा.

भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह , जसप्रीत बुमराह

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 जनवरी को होगी टीम की घोषणा, नोट कर लें टाइमिंग



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article