22.5 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

46 दिन में 5 टेस्ट, टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा, जानें कब है पहला मैच, Full Schedule

Must read


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है. यह सीरीज अगले साल जून से अगस्त के बीच खेली जाएगी. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से होगा. आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से शुरू होगा. भारतीय पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम भी जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर होगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम जून-जुलाई में 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड के पिछले दौरे में जीत के बेहद करीब पहुंची थी, लेकिन अंत में सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. भारत ने 2021 में इंग्लैंड दौरे पर 2-1 की बढ़त बना ली थी. तब कोरोना विस्फोट के चलते सीरीज बीच में रोकनी पड़ी थी. बाद में सीरीज का बाकी बचा एकमात्र मैच अगले साल खेला गया, जिसे इंग्लैंड ने जीता. इस तरह सीरीज 2-2 से बराबर रही थी.

डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में आगे भारत
बीसीसीआई ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल रोहित शर्मा की तस्वीर के साथ जारी किया है. यानी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के लिए बोर्ड का प्लान साफ है. भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ठीक पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 की रेस में सबसे आगे है. पूरी संभावना है कि भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा. इसके बाद ही इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होगी.

भारत-इंग्लैंड सीरीज 20 जून को शुरू होगी. अगर पांचवां टेस्ट मैच पांच दिन चलता है तो सीरीज 4 अगस्त को खत्म होगी. यानी 46 दिन चलने वाली भारत-इंग्लैंड सीरीज में खिलाड़ी 30 दिन मैदान पर दिख सकते हैं. सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा. दूसरा मैच बर्मिंघम और तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर और पांचवां मैच 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा.

भारत vs इंग्लैंड सीरीज 2025
मैच तारीख स्थान
पहला टेस्ट 20 से 24 जून लीड्स
दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई लॉड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त ओवल, लंदन

जून 2025 से ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चरण की शुरुआत भी होगी. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज इसका हिस्सा होगी. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दोनों फाइनल में पहुंचा है. फाइनल में पहली बार में उसे न्यूजीलैंड और दूसरी बार में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.

Tags: England Cricket, India Vs England, Indian Cricket Team, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article