जानकारी के मुताबिक घटना का वीडियो वायल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया टीचर को सस्पेंड करने का आदेश दिया। उधर पुलिस ने भी उसे हिरासत में ले लिया है।
गुजरात में अहमदाबाद के एक स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। छात्र की पिटाई करने वाला उसी स्कूल का टीचर बताया जा रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया काफी लारल हो रहा है जिसमें टीचर छात्र को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना वटवा के माधव पब्लिक स्कूल की है जहां आरोपी बच्चों को मैथ पढ़ाता था। इस घटना के बाद स्कूल ने भी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि टीचर पहले छात्र के पास जाता है फिर उसके बाल पकड़कर ब्लैकबोर्ड के पास लाता और फिर ब्लैक बोर्ड पर उसका सिर दे मारता है। टीचर का गु्स्से जब इतने पर भी शांत नहीं होता तो वह उसे एक के बाद लगातार कई बार थप्पड़ मारता है। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह उसे जमीन पर धक्का देता है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना का वीडियो वायल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया टीचर को सस्पेंड करने का आदेश दिया। आरोपी टीचर की पहचान अभिषेक पटेल के रूप में हुई है। पुलिस ने भी उसे हिरासत में ले लिया है।