ग्रॉस आइलेट. आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 के अपने दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की सीट लगभग पक्की कर ली है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि मैच में उनके बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक की तरह आक्रामकता नहीं दिखा पाए जिनकी पारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया.
डिकॉक ने 38 गेंद पर 65 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका छह विकेट पर 163 रन बनाने में सफल रहा। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 156 रन ही बना पाई. बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से डिकॉक ने बल्लेबाजी की उससे वास्तव में हम पर दबाव आ गया था. उसने कुछ शानदार शॉट खेले और हम उसकी बराबरी नहीं कर पाए. मेरा मानना है कि उसकी पारी ने मैच में अंतर पैदा किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए पावर प्ले में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल काम रहा क्योंकि डिकॉक ने जोखिम उठा कर कुछ बेहतरीन शॉट खेले. जैसा कि मैंने कहा मुझे लगता है कि पावर प्ले के प्रदर्शन ने मैच में अंतर पैदा किया.’’
“The way Quinny played at the top really put us under a lot of pressure and played some great shots, and we weren’t able to match that.”
England captain Jos Buttler was full of praise for Quinton de Kock #ENGvSA #T20WorldCuphttps://t.co/cmps6KWGsn
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 21, 2024