15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

इस टीम के खिलाफ पहली बार उतरेगा पाकिस्तान, हल्के में लेने की मत करना गलती

Must read


हाइलाइट्स

बाबर एंड कंपनी पहले मैच में अमेरिका से भिड़ेगी टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में अमेरिका को मिली जीत

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम गुरुवार को अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. दोनों टीमें पहली बार टी20 क्रिकेट में आमने सामने होंगी. मेजबान अमेरिका ने अपने पहले मैच में कनाडा को हराकर शानदार आगाज किया वहीं पाकिस्तान की कोशिश टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की होगी. मौजूदा उप विजेता पाकिस्तान टीम कागजों पर जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन हालिया फॉर्म को देखते हुए टीम की राह आसान नहीं होने वाली. बाबर आजम एंड कंपनी को पहले मैच में आत्ममुग्धता से बचना होगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 9:00 बजे खेला जाएगा.

पाकिस्तान ने हाल में आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबला गंवाया जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसे 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिससे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की उसकी तैयारियां काफी अच्छी नहीं रहीं. इससे पहले टीम ने स्वदेश में न्यूजीलैंड से सीरीज 2-2 से बराबर की जबकि मेहमान टीम में विश्व कप टीम में शामिल कई खिलाड़ी नहीं खेले. कुछ समय के लिए शाहीन अफरीदी को कप्तानी सौंपे जाने के बाद टी20 विश्व कप के लिए बाबर को दोबारा कप्तान बनाया गया. शाहीन को बाद में उप कप्तान बनाने की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

T20 World Cup: बाबर आजम कोई एमएस धोनी नहीं… जब टीवी डिबेट में भिड़ गए दो ‘दिग्गज’, मचा बवाल

T20 World Cup: पाकिस्तान ने जिसका संन्यास तुड़वाकर कराई वापसी, उसी ने दिया ‘धोखा’, वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका

बाबर- रिजवान का स्ट्राइक रेट चिंता का विषय
बाबर और मोहम्मद रिजवान टी20 प्रारूप में पाकिस्तान के सबसे अधिक निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन इन दोनों का स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है और दोनों तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे हैं. पाकिस्तान की टीम हालांकि अपने दिन किसी को भी हराने की क्षमता रखी है. टीम शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ और संन्यास से वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर की तेज गेंदबाजी चौकड़ी पर काफी निर्भर है. कनाडा के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में सात विकेट की जीत के बाद अमेरिका की टीम आत्मविश्वास से भरी है.

पाकिस्तान को लगा झटका
पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. पीसीबी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. इमाद के नहीं खेलने से पाकिस्तान की तैयारी भी प्रभावित होगी क्योंकि उसका अगला मैच भारत से है. भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के पास अमेरिका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर फॉर्म में आने का मौका है.

Tags: Babar Azam, Pakistan cricket, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article