15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

7 साल का खिताबी सूखा होगा खत्म! दिग्गज ने टीम इंडिया को दिया 'गुरुमंत्र'

Must read


हाइलाइट्स

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीते हुए 17 साल हो चुके हैं भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था युवराज सिंह ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से पहले चेताया

न्यूयॉर्क. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि भारतीय टीम में कौशल और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है. युवी का कहना है कि अगर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में विरोधी टीम पर ध्यान देने के बजाय अपनी क्षमता के साथ खेले तो वह आईसीसी ट्रॉफी जीतने का लंबा इंतजार खत्म कर सकती है. भारत ने अपना अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था. इससे दो साल पहले युवराज के शानदार प्रदर्शन से भारत ने वनडे विश्व कप जीता था.

भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) भी जीता था जिसमें युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)  के ओवर में छह छक्के लगाए थे. युवराज से जब भारत के पिछले एक दशक से भी अधिक समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा,‘मेरा मानना है कि बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए हमारे पास आत्मविश्वास है. अगर भारत खुद पर विश्वास रखे और अपनी पूरी क्षमता से खेले तो वह खिताब जीत सकता है.’

T20 World Cup: 11 बॉल का ओवर… 33 रन लुटाकर बॉलर हुआ शर्मसार.. युवी से 6 छक्के खाने वाले गेंदबाज के क्लब में एंट्री

T20 World Cup: 10 छक्के… 235 का स्ट्राइक रेट .. कौन हैं आरोन जोंस? जिन्होंने पहले मैच में उड़ाया गर्दा

‘हमारे पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं’
टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी के एंबेसडर युवराज ने कहा, ‘अतीत में हमने इन्हीं चीजों पर गौर करके जीत हासिल की. हमने अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान दिया. हमें इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि विपक्षी टीम हमें कहां नुकसान पहुंचा सकती है. हमें अपने मजबूत पक्षों पर गौर करना होगा. हमारे पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं. आईसीसी विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल सबसे बेहतरीन मंच है और मुझे पूरी आशा है कि यह शानदार टूर्नामेंट होगा.’

‘भारत, पाकिस्तान या फिर विंडीज फाइनल में पहुंच सकते हैं’
युवराज ने कहा,‘अगर भारत जीतता है तो यह हमारे लिए शानदार पल होगा. भारत को आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए लंबा समय हो गया है. उम्मीद है कि इस बार हमारी टीम यह इंतजार खत्म कर देगी.’ अमेरिका और वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं. युवराज से पूछा गया कि कौन सी टीमें फाइनल में जगह बना सकती हैं, उन्होंने कहा,‘मुझे उम्मीद है कि भारत और संभवत: वेस्टइंडीज या पाकिस्तान लेकिन ऑस्ट्रेलिया नहीं.’ टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से अमेरिका में हो गई. पहले मैच में मेजबान अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया.

Tags: T20 World Cup, Team india, Yuvraj singh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article