16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

T20 वर्ल्ड कप में कितनी बार भिड़े भारत-पाकिस्तान, हमने जीते ज्यादा मैच तो पड़ोसी के नाम सबसे बड़ी जीत

Must read


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आते ही भारत-पाकिस्तान मुकाबले की चर्चा भी शुरू हो गई है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में लंबे अरसे तक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रही. लेकिन अब ऐसा नहीं है. पाकिस्तान ना सिर्फ वर्ल्ड कप में भारत को हरा चुका है, बल्कि बाबर ब्रिगेड के नाम टीम इंडिया पर 10 विकेट से जीत का रिकॉर्ड दर्ज है. यह दोनों देशों के बीच वर्ल्ड कप में खेले गए मैचों में जीत-हार का सबसे बड़ा अंतर है. वेस्टइंडीज-अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को होगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 2007 में खेला गया था. यह मुकाबला बराबरी (टाई) पर छूटा तो दोनों टीमों के बीच बॉल आउट हुआ. भारत ने बॉलआउट जीतकर 2 पॉइंट हासिल किए. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ही भारत-पाकिस्तान फिर भिड़े. इस बार मुकाबला खिताब के लिए था, जिसे भारत ने जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की.

IPL में फ्लॉप, T20 वर्ल्ड कप से पहले तूफानी पारी, 20 गेंद में ठोकी फिफ्टी, 10 ओवर में जीता ऑस्ट्रेलिया

IPL में क्यों गंभीर नजर आए गौतम? क्या भारतीय कोच बनने की कर रहे थे तैयारी, एक तीर से साधे कई निशाने

साल 2009 और 2010 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप में थीं. नॉकआउट मुकाबलों में भी ये दोनों टीमें आमने-सामने नहीं आईं. टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर भिड़ीं. 30 सितंबर को कोलंबो में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. कोहली (78 रन) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को महज 17 ओवर में 8 विकेट से हराया.

इस बार ढाका में हारा पाकिस्तान 
टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-10 के पहले ही मुकाबले में भिड़ीं. इस बार भी भारत ने पाकिस्तान पर आसान जीत दर्ज की. ढाका में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट पर 130 रन पर रोका. इसके बाद 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली (36) मैच के टॉप स्कोरर रहे.

कोहली ने बनाई टॉप स्कोर की हैट्रिक
टी20 वर्ल्ड कप 2016 में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हराया. पाकिस्तान की टीम इस बार 18 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने इसके जवाब में 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली एक बार फिर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारी पड़े. उन्होंने मैच में सबसे अधिक 55 रन बनाए. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला गया था.

2021 में थम गया भारत का विजयरथ
टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का विजयरथ पाकिस्तान ने 2021 में रोक दिया. पाकिस्तान ने इस बार भारत से मैच ही नहीं जीता, बल्कि इसे पूरे स्टाइल में या कहें कि सूदसमेत अपने नाम किया. सुपर-12 के मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए. विराट कोहली (57) फिर भारत के टॉप स्कोरर रहे. हालांकि, इस बार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी भारतीय टीम पर भारी पड़ी. बाबर-आजम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिलाई. यह विश्व कप में भारत पर किसी टीम की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी है. मोहम्मद रिजवान (79) पाकिस्तान के टॉप स्कोरर रहे.

2022 में मिली सबसे रोमांचक जीत
भारत और पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले को अगर सबसे रोमांचक कहा जाए तो गलत नहीं होगा. 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले को भारत ने आखिरी गेंद पर जीता था. पाकिस्तान ने मैच में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही. ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल 4-4 रन बनाकर चलते बने. फिर विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. भारत को एक समय जीत के लिए 12 गेंद पर 31 रन बनाने थे. कोहली ने इस विराट काम को अपने हाथ में लिया और असंभव लगने वाली जीत दिला दी. कोहली 82 रन बनाकर नाबाद रहे.

T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान

वर्ष नतीजा
2007 टाई (बॉलआउट में भारत जीता)
2007 भारत 5 रन से जीता
2012 भारत 8 विकेट से जीता
2014 भारत 7 विकेट से जीता
2016 भारत 6 विकेट से जीता
2021 पाकिस्तान 10 विकेट से जीता
2022 भारत 4 विकेट से जीता

वनडे वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारा भारत
पाकिस्तान ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत पर भले जीत दर्ज कर ली लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया को कभी नहीं हरा सका है. भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 1992 से 2023 के बीच 8 मुकाबले हुए हैं. ये सारे मुकाबले भारत ने जीते हैं. इसे यूं भी कहा जा सकता है भारत 8- पाकिस्तान 8-0.

Tags: Cricket world cup, India Vs Pakistan, T20 World Cup, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article