अहमद शहजाद ने बाबर को कप्तान बनाने जाने पर जमकर कोसा शहजाद ने सवाल उठाए कि बाबर की कप्तानी में टीम ने ऐसा क्या किया है
नई दिल्ली. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरने को कमर कस चुकी है. टीम का पहला मैच गुरुवार (6 जून) को यूएसए से है. इस मैच से पहले बाबर आजम की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. बाबर को हाल में दोबार टीम की कमान सौंपी गई है. पाकिस्तान के एक टीवी डिबेट में उसके दो ओपनर्स आपस में भिड़ गए. टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद से जब यह पूछा गया कि क्या बाबर आजम नेशनल टीम के लिए प्लेयर्स का चयन करते समय पक्षपात करते हैं. इसके जवाब में अहमद शहजाद ने बाबर आजम के खिलाफ तीखी टिप्पणी की.
अहमद शहजाद (Ahmed Shezad) ने बाबर आजम की कड़े शब्दों में आलोचना की. उन्होंने यहां तक कि टी20 विश्व कप से ठीक पहले बाबर को व्हाइट बॉल टीम का दोबारा कप्तान बनाए जाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भी आलोचना की. अहमद शहजाद ने कहा, ‘ बाबर आजम (Babar Azam) की बात करें तो यहां दोस्ती यारी की बात है. देखिए, वह कुछ खिलाड़ियों को लंबे समय से ढो रहा है. वो खिलाड़ी लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं. यह अच्छा नहीं लगता. अगर मैं मैचों की संख्या गिनूं, तो आपको पता चलेगा कि खिलाड़ियों को इतने लंबे समय तक मौके नहीं मिलते.’
T20 World Cup: पाकिस्तान ने जिसका संन्यास तुड़वाकर कराई वापसी, उसी ने दिया ‘धोखा’, वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका
क्या हमने पिछले 4-5 सालों में कोई इवेंट जीता है?
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान की ओर से 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. बकौल शहजाद, ‘ हम द्विपक्षीय सीरीज जीतने के लिए क्रिकेट नहीं खेलते, बल्कि आईसीसी इवेंट जीतने के लिए खेलते हैं. क्या हमने पिछले 4-5 सालों में कोई इवेंट जीता है? अगर हम नहीं जीतते, तो मैं कहूंगा कि यहां गैंग, दोस्ती और एजेंट के साथ टोली चल रही है जो पिछले 4-5 सालों से लोगों को भ्रम में डाल रही है.’
‘बाबर आजम को ऐसे दोबारा कप्तान बनाया गया जैसे वह धोनी हों’
बाबर आजम को शाहीन अफरीदी की जगह दोबारा टी20 और वनडे टीम की कमान सौंपी गई है. अहमद शहजाद ने कहा कि शाहीन अफरीदी के साथ गलत हुआ. उन्हें सिर्फ दो मैचों के लिए कप्तान बनाया और फिर हटा दिया गया. शहजाद ने कहा कि बाबर ने ना कोई टूर्नामेंट जीता और ना ही कोई बड़ी सीरीज जीती, फिर भी उन्हें ऐसे कप्तानी दे दी, जैसे वह एमएस धोनी हों. बाबर ने भारत में आयोजित वनडे विश्व कप 2023 के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी जबकि शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था.
Tags: Babar Azam, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 17:01 IST