30.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास का यह Black Day है… दिग्गजों ने अपनी टीम को कोसा

Must read


हाइलाइट्स

अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओपर में दी मात पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने बाबर की सेना की जमकर आलोचना की

नई दिल्ली. बाबर आजम एंड कंपनी की टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका से हार के बाद जमकर आलोचना हो रही है. पाकिस्तानी दिग्गज अपनी टीम को जमकर कोस रहे हैं. पाकिस्तान की क्रिकेट जगत में इस हार के बाद टीम के लिए काला दिन बता रहे हैं. अमेरिका ने विश्व कप के 11वें मैच में सुपर ओवर में पाकिस्तान को पीट दिया. अमेरिका ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में सुपर ओवर तक चले मैच में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को हराकर इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने कहा कि पाकिस्तान की टीम ने इस मैच कई रणनीतिक गलतियां की, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

यूनिस खान (Younis Khan) ने कहा, ‘सुपर ओवर में जब बायें हाथ का गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा था तब फखर जमां को स्ट्राइक लेनी चाहिए थी. कोई भी ऐसे बुरे दिन से सीख सकता है. मुझे उम्मीद है कि बाबर आजम और अन्य खिलाड़ी अब हर मैच को करो या करो के रूप में लेंगे.’ यूनिस के अनुसार सबसे निराशाजनक बात यह थी कि अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते है, जो पूरे दिल से टीम का समर्थन कर रहे हैं.

IND vs PAK को भूल जाइए… रोहित बिग्रेड के लिए खतरनाक हो सकते हैं USA के खिलाड़ी, पाकिस्तान को दिया गहरा जख्म

T20 World Cup: कौन हैं सुपर ओवर के हीरो सौरभ नेत्रवलकर? जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पलट दी बाजी, कितनी है नेटवर्थ

अकरम ने टीम के प्रदर्शन को बताया दयनीय
तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम के प्रदर्शन को दयनीय बताया. बकौल अकरम, ‘ऐसा नहीं लग रहा था कि पाकिस्तान ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहा है जिसे शीर्ष टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है.’ पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ एक हार नहीं है, यह हमारे खिलाड़ियों की मानसिक कमजोरी को दिखाता है. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है लेकिन कहीं न कहीं मुझे लग रहा है कि हमारे खिलाड़ियों ने अमेरिका को कमतर आंका था.’

पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक ठाक नहीं है?
मोहसिन 2010 से 2012 तक मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता थे. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी मैच टीम के लिए करो या मरो मुकाबले की तरह हो गया है. मोहसिन ने कहा, ‘हमें वह मैच हर हाल में जीतना होगा, नहीं तो हम सुपर आठ से बाहर हो जाएंगे.’ क्रिकेट विश्लेषक ओमैर अल्वी ने कहा, ‘यह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास का एक काला दिन है. मेरा मतलब है कि हमारे खिलाड़ियों ने वह आत्मसम्मान और जुझारूपन नहीं दिखाया जिसके लिए वह जाने जाते है.’अमेरिका के खिलाफ उलटफेर से पहले, पाकिस्तान हाल के दिनों में अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमों से भी हार गया है. परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर यह अटकलें भी लगने लगीं कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है.

Tags: Babar Azam, Mohsin Khan, T20 World Cup, Wasim Akram, Younis Khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article