4.3 C
Munich
Saturday, November 9, 2024

बाबर के बैट में लगी जंग, USA-जिम्बाब्वे-आयरलैंड-अफगानिस्तान से हारने का रिकॉर्ड, फैंस ने शेयर किया- बदो बदी…

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में अपने से कमजोर टीमों से हारने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में भी पाकिस्तान को ऐसी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बारे में पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा. एक टीवी शो में पूर्व क्रिकेटर ने कहा भी कि यह वाहिद एक जगह है जहां पाकिस्तान अमेरिका को हरा सकता है. अब जबकि अमेरिका ने पाकिस्तान को हरा दिया है तो उसके ठीकरा कप्तान बाबर आजम पर फूटा है. क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर फैंस तक बाबर आजम की धीमी बैटिंग की आलोचना कर रहे हैं.

अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार देर रात पाकिस्तान को सुपरओवर में हराया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159/7 का स्कोर बनाया. अमेरिका ने इसके जवाब में 3 विकेट पर 159 रन बना दिए. मैच टाई हुआ तो सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में अमेरिका ने 18 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 13 रन ही बना सकी.

USA vs PAK: पाकिस्तान हारा, टी20 वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर, अमेरिका की जीत से बदला समीकरण, भारत को भी नुकसान

बात करें पाकिस्तान के खेल की तो उसकी ओर से सबसे अधिक 44 रन बाबर आजम ने बनाए. बाबर ने इसके लिए 43 गेंदें खेलीं. अमेरिका के खिलाफ टी20 मैच में तकरीबन 100 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने के बाद बाबर क्रिकेटफैंस के निशाने पर आ गए. खासकर तब जब पाकिस्तान की टीम हार गई. सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स शेयर हो रहे हैं, जिसमें बाबर निशाने पर हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बदो-बदी गाना शेयर कर पाकिस्तान की हार के मजे लिए हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article