15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

PAK vs USA: अमेरिका को जिताने में कितने 'भारतीयों' का रहा हाथ? सुपर ओवर में भी इंडियन खिलाड़ी का रहा जलवा

Must read


नई दिल्ली. अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया. अमेरिका की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत थी. अमेरिका ने इस मैच को सुपर ओवर के जरिए जीता. अमेरिकी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया. भारत में जन्मे कुछ खिलाड़ी भी अमेरिकी टीम का हिस्सा है. 11 में से कुल 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका कनेक्शन भारत से है. आइए जानते हैं वे खिलाड़ी कौन हैं और उनका प्रदर्शन टीम के लिए कैसा रहा.

अमेरिका के बैटर मोनांक पटेल का जन्म भारत के गुजरात में हुआ है. उन्होंने पाक के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार पचासा जड़ते हुए 50 रन की पारी खेली. जिसमें उनके 7 चौके और 1 छक्का शामिल है. उन्होंने अंडर-16 और अंडर-18 स्तर पर गुजरात के लिए भी खेला है. नीतिश कुमार, जसदीप सिंह जैसे खिलाड़ी जन्मे तो भारत से बाहर लेकिन उनका कनेक्शन भारत से ही रहा है. नीतिश ने मैच में 14 रन की पारी खेली थी. वहीं, जसदीप ने 3 ओवर में 1 विकेट अपने नाम किया था.

हरमीत सिंह का जन्म मुंबई में हुआ था. लेकिन कुछ समय बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गए. हरमीत ने मैच में 4 ओवर बॉलिंग की थी. लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. जीत में सबसे बड़ी भूमिका मुंबई में जन्मे सौरभ नेत्रवलकर ने निभाई. इन्हीं की वजह से अमेरिका पाकिस्तान को हराने में कामयाब हो सका. पाकिस्तान की ओर से सुपर ओवर में इफ्तिकार अहमद और फखर जमां बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन इफ्तिकार 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान को जीत के लिए सुपर ओवर में 18 रन चाहिए थे. लेकिन सौरभ नेत्रवलकर की शानदार गेंदबाजी के चलते उनकी टीम 13 रन ही बना सकी.

FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 07:40 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article