नई दिल्ली. टी20 विश्व कप (T20 World cup 2024) की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच कनाडा और अमेरिका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में अमेरिका ने शानदार जीत दर्ज की. कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का लक्ष्य रखा था जिसे अमेरिका ने आरोन जोन्स की तूफानी पारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया. आरोन जोन्स की इस शानदार पारी के बाद उनका एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, साल 2013 में उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि विराट कोहली के कुछ वीडियो देख रहा हूं. फिर साल 2014 में उन्होंने लिखा था कि विराट कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. तो क्या जोन्स विराट कोहली की वीडियो देख कर बड़े हुए और उन्होंने अपना आइडियल भी कोहली को माना. इस ट्वीट से कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है कि जोन्स के लिए विराट कोहली एक खास खिलाड़ी रहे हैं.
अमेरिका ने विराट कोहली के लिए अरेंज की स्पेशल सिक्योरिटी, किसी को पास भी नहीं आने दिया, देखें वीडियो
बता दें कि अमेरिका की तरफ से टी20 विश्व कप में पहली हाफ सेंचुरी जमाकर इतिहास रचने वाले आरोन जोन्स ने मुकाबले को अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से एकतरफा बना दिया. महज 22 बॉल पर 6 छक्के जमाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी करने वाली इस बैटर ने मैच को छक्के के साथ ही खत्म किया. 40 बॉल पर 235 रन स्ट्राइक रेट से रन बरसाते हुए इस बैटर ने नाबाद 94 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
क्रिस गेल की बराबरी की
इस शानदार पारी के बाद आरोन ने क्रिस गेल की बराबरी भी कर ली है. दरअसल, जोन्स ने कनाडा के खिलाफ इस मैच में 10 छक्के जड़े. जिसके साथ उन्होंने क्रिस गेल की बराबरी कर ली. दरअसल गेल ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैड के खिलाफ 11 तो वहीं, साल 2007 के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे. यानी गेल के बाद जोन्स दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने टी20 विश्व कप की एक पारी में 10 या उससे अधिक छक्के लगाए.
Tags: America News, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 14:01 IST