3.6 C
Munich
Friday, April 26, 2024

टी20 रैंकिंग: टीम इंडिया पांचवें नंबर पर खिसकी, पाक टॉप पर काबिज

Must read

दुबई

भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पाकिस्तान शीर्ष पर बना हुआ है। आईसीसी ने शुक्रवार को टी20 टीम रैंकिंग जारी की। पाकिस्तान के 286 अंक हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261, ऑस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 260 अंक हैं। साउथ अफ्रीका दूसरे और भारत पांचवें स्थान पर है।  अब रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है। इसमें 2015-16 की सीरीज के नतीजे हटा दिए गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिए गए हैं। अफगानिस्तान और श्री लंका एक पायदान चढ़कर क्रमश: 7वें और 8वें स्थान पर हैं, जबकि वेस्ट इंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया है।

नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है। ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है, जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ छह मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है। महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में छह मैच खेलना अनिवार्य है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article