5.6 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

सीरिया की राजधानी दश्मिक पर इजरायल का हमला, फेमस न्यूज एंकर सफा अहमद की मौत

Must read


इजरायल लेबनान में तो पहले से ही बम और मिसाइलें बरसा रहा है. अब सीरिया की राजधानी दश्मिक पर भी हमला (Israel Attack On Damascus) कर दिया है. इन हमलों में सीरियाई अरब न्यूज एजेंसी (SANA) की एंकर सफा अहमद की मौत (News Anchor Safaa Ahmad Death) हो गई है. उनके साथ ही कुछ अन्य नागरिक भी इन हमलों में मारे गए हैं,वहीं 9 लोगों के घायल होने की खबर है, ये जानकारी सरकारी मीडिया के हवाले से सामने आई है.

ये भी पढ़ें- लेबनान में जमीनी हमले करने को तैयार इजरायल, अमेरिका को पहले ही बता दिया, ऐसा था रिएक्शन

हमले में सीरियन न्यूज एंकर की मौत

न्यूज एजेंसी SANA ने पहले बताया था कि इजरायल ने मंगलवार को सीरिया की राजधानी को निशाना बनाकर  “विश्वासघाती हमले” किए. इन हमलों में उनकी टेलीविजन एंकर सफा अहमद की जान चली गई.

लेबनान के बाद दश्मिक को बनाया निशाना

इजरायली हमले से जुड़े  सोशल मीडिया पर जो फुटेज पोस्ट किए गए हैं, उनमें सड़क पर कार आग की लपटों से घिरी दिखाई दे रही है. हालांकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि एंकर सफा अहमद भी मारे गए तीन नागरिकों में शामिल हैं.

लेबनान में तबाही के बीच दश्मिक में भी हमले

इज़रायल की तरफ से भी इसे लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. लेबनान में इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन के बीच सीरिया की राजधानी दश्मिक पर इजरायली हमलों की खबर सामने आई है.

Latest and Breaking News on NDTV

लेबनान में सोमवार को हुए इजरायली हमलों में करीब 95 लोग मारे गए और 172 घायल हो गए थे. अब सीरिया की राजधानी पर भी इजरायल ने हमला बोल दिया है.







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article