नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुक्रवार को सबसे बड़ा मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, क्रुणाल पंड्या ने अपनी-अपनी टीमों का मोर्चा संभाला. मुंबई ने इस मुकाबले में बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे ने 98 रन की शानदार पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर (46) ने उनका अच्छा साथ दिया. फाइनल में मुंबई का मुकाबला मध्य प्रदेश और दिल्ली की विजेता टीम से होगा.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला गया. यह मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ. मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया. मुंबई के गेंदबाजों को यह फैसला रास आया और उन्होंने बड़ौदा को लगातार झटके देकर बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. बड़ौदा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए.
SMAT 2024 Mumbai vs Baroda Semi final Live Score: मुंबई के सामने 159 रन का लक्ष्य, जीतने पर मिलेगा फाइनल का टिकट
बड़ौदा ने पहला विकेट 23 रन पर गंवाया. अभिमन्यु राजपूत 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान क्रुणाल पंड्या (30) और ने दूसरे ओपनर शाश्वत रावत (33) पारी संभाली. इन दोनों ने टीम का स्कोर को 73 रन तक पहुंचाया. 10वें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल पंड्या के रूप में बड़ौदा ने अपना दूसरा विकेट गंवाया. विरोधी कप्तान का विकेट लेते ही मुंबई के गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बनानी शुरू की और देखते ही देखते 4 विकेट और झटक लिए. नतीजा जिस टीम का स्कोर एक विकेट पर 73 रन था, वह 103 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी.
हार्दिक पंड्या उम्मीद पर खरे नहीं उतरे
हार्दिक पंड्या पांचवें नंबर बैटिंग करने उतरे तब बड़ौदा का स्कोर 3 विकेट 78 रन था. बड़ौदा के फैंस को उम्मीद थी हार्दिक बड़ी पारी खेलकर टीम को बड़ा स्कोर तक पहुंचाएंगे. लेकिन टीम इंडिया के उनके साथी शिवम दुबे ने ऐसा नहीं होने दिया. शिवम दुबे ने अपनी ही गेंद पर हार्दिक का कैच लपककर उनकी छोटी सी पारी खत्म कर दी. हार्दिक सिर्फ 5 रन बना सके.
शिवालिक-सेठ ने दिया लड़ने लायक स्कोर
103 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी बड़ौदा की टीम को शिवालिक शर्मा (36) और अतीत सेठ (22) ने लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों ने 27 गेंद में 49 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने टीम को 152 रन तक पहुंचाया. महेश पिथिया ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को 158 रन तक पहुंचा दिया. मुंबई की ओर से सूर्यांश शेडगे ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके.
Tags: Hardik Pandya, Shivam Dube, Shreyas iyer, Suryakumar Yadav, Syed Mushtaq Ali Trophy
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 13:06 IST