पटना
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किये जाने को नरेन्द्र मोदी सरकार की कूटनीति जीत करार दिया है। साथ ही उन्होंने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि दूसरी तरफ वोट के लिए आतंकवादियों को जी और साहब कहकर संबोधित करने वालों के चेहरे उतर गए हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मसूद का वैश्विक आतंकी घोषित होना अभी टेलर मात्र है। आगे बहुत कुछ होना बाकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाए गए कूटनीतिक वैश्विक दबाव के आगे मजबूर होकर पाकिस्तान को भारतीय विंग कमांडर अभिनन्दन को 48 घंटे के अंदर रिहा करने के लिए बाध्य होना पड़ा। अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था और उन्हें पाकिस्तानी सीमा से गिरफ्तार किया गया था। राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें तो अपने परिवार के आगे और कुछ नजर ही नहीं आता।
सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे का मजाक उड़ाने वालों को तब मुंह की खानी पड़ी जब यूएई के शहजादे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘जायद मेडल’ से सम्मानित किया। पाकिस्तान के बहिष्कार के बावजूद यूएई की राजधानी अबूधाबी में 1969 में गठित 57 इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी में पहली बार भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया।