Last Updated:
मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2025 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कप्तान बनाया है, क्योंकि हार्दिक पंड्या स्लो ओवर रेट के कारण बैन हैं.
हार्दिक पंड्या की जगह सूर्या करेंगे MI के पहले मैच में कप्तानी
हाइलाइट्स
- मुंबई इंडियंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा फैसला
- हार्दिक की जगह सूर्या करेंगे पहले मैच में कप्तानी
- हार्दिक पंड्या बैन के चलते नहीं खेल पाएंगे पहला मैच
नई दिल्ली: आखिरकार इंतजार की घड़िया खत्म हुई. मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच की कप्तानी सौंप दी है. यानी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मुकाबले में हार्दिक नहीं बल्कि सूर्या टीम की कमान संभालेंगे.
बैन के चलते पहले मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक
दरअसल, पिछले सीजन के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगा था, जिसके चलते वह इस सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. मुंबई में बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद हार्दिक पंड्या और हेड कोच महेला जयवर्धने ने इसकी जानकारी दी.
NZ vs PAK: पाकिस्तानियों का कुछ नहीं हो सकता…अब टपकाया इतना इजी कैच, जो दूध पीता बच्चा भी पकड़ लेता
इम्पैक्ट प्लेयर नियम चर्चा में क्यों है ? किसको हो रहा नुकसान… आईपीएल में पहली बार कब हुई खिलाड़ियों की अदला बदली
सूर्या ही क्यों चुने गए कप्तान?
रोहित शर्मा का रोल टीम में अब मेंटॉर का हो चुका है. फ्रैंचाइजी ने उनसे परे देखते हुए भविष्य के मद्देनजर हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी थी. ऐसे में हिटमैन का सिर्फ एक मैच के लिए दोबारा कप्तान बनना संभव ही नहीं था. रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह भी एक विकल्प हो सकते थे, लेकिन वह खुद इंजरी के चलते शुरुआती कई मैच से बाहर रहेंगे. ऐसे में भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से बढ़िया दावेदार कोई हो ही नहीं सकता था.
रोहित-कोहली भूल जाओ, IPL 2025 में अपने बल्ले से आग लगाने को बेकरार हैं ये 4 ओपनर्स
गेंद पर लार लगाने को मिल सकता है लीगल लाइसेंस… आईपीएल में तेज गेंदबाजों की होगी बल्ले- बल्ले, शमी की अपील कुबूल!
किस मैच में हुई थी हार्दिक से गलती?
IPL 2024 में रोहित शर्मा को हटाकर टीम ने हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी थी. इस दौरान टीम पर तीन मर्तबा स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक को मैच का प्रतिबंध और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी, इसलिए यह प्रतिबंध आईपीएल 2025 के पहले मैच में लागू होगा.
ऑटोग्राफ लेने आई थी लड़की, क्रिकेटर ने दे दिया दिल, गलियों में मारे चक्कर फिर लिए सात फेरे
क्या कहते हैं नियम?
नियमों के मुताबिक जब पहली बार कोई कप्तान ऐसा करता है तो फिर उस पर 12 लाख का जुर्माना लगता है. ये गलती दोहराना पर जुर्माना भी डबल हो जाता है. वहीं तीसरी बार ऐसा होने पर कप्तान को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता है. आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत पर भी स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा था.