5.9 C
Munich
Thursday, November 7, 2024

VIDEO: भारतीय क्रिकेट इतिहास के 3 सबसे बेहतरीन कैच, तीनों ने दिलाए वर्ल्ड कप, 41 साल पहले…

Must read


नई दिल्ली. क्रिकेट की सबसे प्रचलित कहावत है पकड़ो कैच-जीतो मैच. किसी भी टीम की कामयाबी में यह बात बखूबी लागू होती है. भारतीय टीम की ही बात कर लेते हैं. चाहे 1983 में कपिल देव का कैच हो या 2024 में सूर्यकुमार यादव का कैच… भारत को जीत दिलाने में इनकी भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी,. इनके अलावा भी एक कैच है, जो भारतीय क्रिकेटप्रेमी कभी नहीं भूल सकते, जिसे एस. श्रीसंथ ने लपका था.

भारत ने 1983 में जब पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता तो एक वक्त था कि ट्रॉफी भारत से दूर जाती दिख रही थी. यह वो वक्त था जब वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स भारत के खिलाफ काउंटर अटैक बोल चुके थे. उन्होंने खासकर मदनलाल की खूब पिटाई की. लेकिन मदनलाल भी हार मानने वालों में से नहीं थे. उन्होंने पिटाई खाने के बाद कप्तान कपिल देव से अगला ओवर करने की जिद की. कपिल मान गए और इतिहास बन गया. मदनलाल के इसी ओवर में रिचर्ड्स ने मिडविकेट बाउंड्री की दिशा में ऊंचा शॉट खेला. कपिल मिडविकेट एरिया में ही सर्कल के भीतर खड़े थे. उन्होंने तकरीबन 25 कदम दौड़ लगाई और कैच लपक लिया. क्रिकेटप्रेमी आज भी इसे भारतीय खिलाड़ी द्वारा लिया गया सबसे बेहतरीन कैच मानते हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article