-0.5 C
Munich
Sunday, January 12, 2025

सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर मैदान पर दिखेंगे, 5 जनवरी को खेलेंगे 50 ओवर का मैच, किस चैनल पर दिखेंगे?

Must read



Last Updated:

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी 5 जनवरी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं पिछले मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी.

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी के आधे से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं. कुछ मुकाबले अब भी बचे हुए हैं. 5 जनवरी को भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं पिछले मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. आइए जानते हैं 5 जनवरी को ये दोनों खिलाड़ी किस टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.

विजय हजारे ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए खेलते हैं. मुंबई का मुकाबला 5 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ होगा. जो कि 50 ओवर का मैच होगा. मुंबई की टीम की कमान श्रेयस अय्यर संभालेंगे तो वहीं, सौराष्ट्र की कप्तानी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के हाथों में होगी. अगर आप भी इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए स्पोर्ट्स 18 चैनल पर जाना होगा. ओटीटी के माध्यम से देखने के लिए आप जियो सिनेमा पर जा सकते हैं.

विराट कोहली को आउट कराने के पीछे 43 साल का शख्स, वही है गेम का असली मास्टरमाइंड, मैदान के बाहर से देता है ऑर्डर

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम- मुंबई टीम श्रेयस अय्यर, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान, हर्ष तन्ना, विनायक भोईर

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए सौराष्ट्र की टीम- जय गोहिल, अर्पित वासवदा, हितेन कानबी, पार्श्वराज राणा, चिराग जानी, प्रेरक मांकड़, पार्थ भुट, हार्विक देसाई, शेल्डन जैक्सन, तरंग गोहेल, रुचित अहीर, प्रणव कारिया, अंकुर पनवार, जयदेव उshनादकट, धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा, विश्वराज जडेजा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article