टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2 जून से होगा विराट और रोहित आखिरी बार आ सकते हैं नजर
नई दिल्ली. टी2 वर्ल्ड कप का नौवां एडिशन 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम का पहला जत्था 24 मई को विश्व कप के लिए उड़ान भरेगा. जो टीमें आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची हैं, उनमें शामिल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ी बाद में जाएंगे. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों दिग्गजों का यह आखिरी टी20 विश्व कप हो सकता है. ऐसे में दोनों इस विश्व कप को अपने धमाकेदार प्रदर्शन से यादगार बनाना चाहेंगे. टी20 विश्व कप में सुरेश रैना इकलौते भारतीय हैं जिनके बल्ले से शतक आया है. विराट और रोहित के पास रैना के इस खास क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है.
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार सैकड़ा जड़ा था. बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोका था. उस एडिशन में दो बल्लेबाजों ने शतक जमाए थे. रैना के अलावा श्रीलंका के दिग्गज माहेला जयवर्धने ने भी एक शतकीय पारी खेली थी. रैना ने 60 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शतक ठोका था. ग्रोस आइलेट में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम 14 रन से विजयी रही थी.
CSK बनाम RCB मैच बारिश में धुला तो क्या होगा? किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, ये है पूरा समीकरण
टी20 विश्व कप में 11 शतक लग चुके हैं
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक 11 शतक लग चुके हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2007 में की गई थी. टी20 विश्व कप के पहले एडिशन में सिर्फ एक शतक विंडीज के धुरंधर क्रिस गेल ने लगाया था. आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में गेल के नाम सर्वाधिक 2 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज ये कारनामा कर चुके हैं. टी20 विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के नाम है. मैकुलम ने 72 गेंदों पर 123 रन की पारी खेल चुके हैं.
कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 89 रन की पारी खेल चुके हैं
विराट कोहली का टी20 विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 रन है. वह 27 मैचों में सर्वाधिक 1141 रन बना चुके हैं. उनके नाम 14 अर्धशतक दर्ज हैं वहीं रोहित शर्मा का टी20 विश्व कप में सर्वोच्च निजी स्कोर 79 रन रहा है. रोहित विश्व कप में 39 मैचों में 9 अर्धशतकों की मदद से नाबाद 79 र न की पारी खेल चुके हैं.
Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Suresh raina, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 16:07 IST