2.2 C
Munich
Wednesday, December 4, 2024

कॉमेडियन सुनील पाल हुए लापता, दो दिन से एक्टर का नहीं कोई पता !

Must read


कॉमेडियन सुनील पाल हुए लापता


नई दिल्ली:

Sunil Pal missing: जाने-माने कॉमेडियन सुनील पाल की 1 दिसंबर से घर से निकले थे और अभी तक वापस नहीं लौटे, उनकी पत्नी सरिता पाल रिपोर्ट लिखाने पुलिस स्टेशन पहुंची. सरिता पाल ने एनडीटीवी को बताया “सुनील पाल 1 दिसंबर को पटना शो के लिए गए थे और उसके बाद उन्हें हरिद्वार शो के लिए जाना था पर परसों के बाद से उन्होंने अपने बच्चों को मेसेज दिया की वो 3 तारीख़ तक वापस आ जाएंगे लेकिन उसके बाद से ही उनका फ़ोन बंद है “. 

सरिता ने आगे बताया की उन्हें आज कई लोगों के फोन आए की सुनील ने फोन पे बारकोड भेज कर अलग अलग लोगों से पैसे मंगवाए हैं , जब वो फ़ोन ट्राय कर रही हैं तो फोन बंद आ रहा है लेकिन वॉइस नोट्स सुनील पाल की आवाज़ में आ रहे हैं “. सरिता का मानना है की या तो कोई दबाव डलवाकर उनसे पैसे मंगवा रहा और जब उन्हें कोई वॉइस नोट भेजना होता है तो वो भेज देते हैं पर वैसे फोन बंद आता है, साथ ही उनका कहना है की सुनील पाल की डीपी भी चेंज कर दी गई है . सरिता से जब हमारी बात हुई तो पुलिस स्टेशन में थी और उन्होंने हमसे भी सुनील पाल को फ़ोन लगाने का आग्रह किया. 

सुनील ने अपने कैरीअर मैं ‘ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ‘, ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो ‘  जैसे कई कॉमेडी शोज़ किए हैं साथ ही उन्होंने ‘हम तुम ‘ , ‘ फिर हीरा फेरी ‘, ‘ किक ‘, ‘ बॉम्बे टू गोवा ‘ क्रेजी ४ जैसी फ़िल्मों में किरदार निभाये हैं . इन सबके अलावा उन्होंने ‘ भावनाओं को समझो’  नामक फिल्म का निर्माण, निर्देशन और लेखन भी किया है जिसमें 51 कॉमेडियन्स ने काम किया था जिसके चलते इस फ़िल्म का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है .







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article