2.6 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

साबुन से लेकर अचार तक…यह महिला कई सामान बनाकर कर रही कमाई, ऐसे करती हैं तैयार

Must read


सुल्तानपुर: महिलाएं शिक्षा तकनीक के साथ-साथ घरेलू उत्पाद में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, जिसका उदाहरण पेश किया है सुल्तानपुर की रहने वाली रिशा वर्मा ने. जो महिला समूह से जुड़कर नीम की पत्ती, एलोवेरा,तुलसी,पलाश का फूल और केसर से साबुन बनाती हैं. रिशा वर्मा द्वारा किए जा रहे इस कार्य से अन्य महिलाएं भी प्रभावित हुई है और महिला समूह से जुड़कर इसका हुनर सीख रही हैं.

इन सामानों का करती हैं उत्पादन 
लोकल 18 से बातचीत के दौरान रिशा वर्मा ने बताया कि वह साबुन, आम का अचार, नींबू का अचार, मिर्च मसाले का अचार आदि उत्पादों को जैविक तरीके से तैयार करती हैं. इसमें वो कुछ औषधी भी मिलाती हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक नहीं होती. इसके साथ ही रिशा वर्मा कपड़ा धोने का साबुन, नहाने का साबुन, नीम की पत्ती, एलोवेरा, तुलसी आदि के मिश्रण से तैयार कर रही हैं.

दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराया रोजगार 
रिशा वर्मा ने लोकल 18 को बताया कि महिला समूह से जुड़कर हुए जिन उत्पादों का उत्पादन कर रही हैं. इसके लिए कर्मचारियों में वह दिव्यांग लोगों को रोजगार मुहैया करने के उद्देश्य से काम कर रही हैं जिसके लिए उन्होंने दिव्यांगों को खुद से प्रशिक्षण भी दिया है और उनके साथ मिलकर इस काम को कर रही हैं.

चलाती हैं विद्यालय 
इन सामानों के उत्पादन साथ-साथ रिशा वर्मा मानसिक विद्यालय भी संचालित करती हैं, जिसमें मानसिक रूप से कमजोर बच्चे पढ़ाई करते हैं और उन बच्चों की देखभाल के लिए विद्यालय में कई स्टाफ भी मौजूद हैं. इसके साथ ही साबुन निर्माण का प्रशिक्षण रिशा वर्मा इन बच्चों को भी देती हैं, ताकि इनके अंदर विशेष कौशल विकसित किया जा सके.

Tags: Local18, Sultanpur news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article