1.7 C
Munich
Friday, January 10, 2025

राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल मानहानि मामले में सुनवाई टली, जाने पूरा विवाद

Must read


हाइलाइट्स

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में अब 26 जून को सुनवाई होगीअमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में ये केस चल रहा है

सुल्तानपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में अब 26 जून को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में ये केस चल रहा है, जिसमें राहुल गांधी जमानत पर चल रहे हैं.

दरअसल, ये मामला हैं करीब साढ़े 5 वर्ष पूर्व का है. जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वर्तमान में देश के गृहमंत्री पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था. इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर मुकदमा चलाने का आदेश दिया था. इसी मामले में बीते 20 फरवरी को सुल्तानपुर पहुंचे राहुल गांधी ने अपनी जमानत करवा रखी है.

बीजेपी नेता विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय की माने तो मंगलवार को मामले में सुनवाई होनी थी. पत्रावली बयान मुलजिम में लगी हुई है, लेकिन अधिवक्ताओं के हड़ताल और जज के अवकाश के चलते इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. अब आगामी 26 जून को इस केस में सुनवाई होगी. वहीं राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला की माने तो न्यायालय अवकाश के चलते आज सुनवाई नहीं हो सकी. राहुल गांधी आज नहीं आ सके थे, लिहाजा उनकी हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दे दिया गया है.

FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 11:49 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article